Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Dec-2022

सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध दुकानें बंद रख मौन रैली निकाल जताया विरोध महिला कांग्रेस ने हनुमान चौक में मंत्री मोहन यादव का फंूककर की इस्तीफा की मांग धान खरीदी केंद्र समनापुर परिवहन करने हेतु बड़े वाहन की मांग । जैन समाज के सबसे बड़े तीर्थ क्षेत्र स मेद शिखरजी पहाड़ को पर्यटन स्थल घोषित किये जाने का देश भर में जैन समाज के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बुधवार को जिले में भी जैन समाज द्वारा दुकानें बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया। सकल जैन समाज के लोगों ने महावीर भवन में एकत्रित होकर काली पट्टी बांधकर मौन रैली निकाल नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर कलेक्ट्रेट पहुंचकर तीर्थ क्षेत्र स मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल न बनाये जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। सम्मेद शिखर जी जैसे पावन तीर्थ को झारखंड राज्य शासन द्वारा पर्यटक स्थल बनाने का प्रस्ताव पारित करने पर लामता में भी विरोध प्रदर्शन किया गयासुबह जैन मंदिर से एक जुलूस निकाला गया जो पुरे नगर का भ्रमण कर के वापस जैन मंदिर पहुंचकर के माननीय राष्ट्रपतिप्रधानमंत्रीमुख्यमंत्रीजिला कलेक्टर के नाम से लामता नायब तहसीलदार को ज्ञापन सोपा गया जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बालाघाट शहर के हनुमान चौक में मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के मंत्री मोहन यादव का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन करते हुए इस्तीफा दिये जाने की मांग की गई। महिला कांग्रेस अध्यक्ष रचना लिल्हारे ने बताया कि राज्य सरकार में भाजपा के मंत्री मोहन यादव के द्वारा दो दिन पहले बयान देकर सीता मां को तलाकशुदा महिला कहा गया है जबकि सीता माता हमारी जगत जननी मां है और प्रेरणास्रोत हैए वहीं भाजपा सरकार ने राम भगवान का नाम ले लेकर सत्ता पाई है और सीता माता के लिये इस तरह के अपशब्द कहे है अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार के मंत्री द्वारा अपशब्द कहे गये है उससे यह पता चलता है कि उनके पास ज्ञान की कमी है समनापुर धान खरीदी केंद्र का जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शंकर बिसेन द्वारा किसान साथियों के साथ निरीक्षण किया गया जिसमें खरीदी केंद्र सुचारू रूप से संचालित तो किया जा रहा है वही किसानों को समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है किसानों द्वारा धान परिवहन करने के लिए बड़े वाहन की व्यवस्था कराने की मांग की गई एवं बार दानों की कमी किसानों एवं धान खरीदी समूह द्वारा बताई गई किसानों एवं जनपद पंचायत बालाघाट उपाध्यक्ष की मौजूदगी में लवली ट्रांसपोर्ट बालाघाट के संचालक से मोबाइल पर बात की गई जिसमें ट्रांसपोर्ट के संचालक द्वारा किसानों को अभद्रता पूर्वक बोलते हुए मूर्ख लोग बेवकूफ शब्दों से संबोधित किया गया कोतवाली थाना अंतर्गत गली बूढ़ी निवासी तीन दिनों से लापता महिला का शव वार्ड नंबर ११ यादव गली में बुधवार की सुबह सार्वजनिक कुएं से मिला। सुबह स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक कुएं में अज्ञात महिला की लाश देखी। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। स्थानीय व्यक्ति ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त महिला की पहचान कविता बोरकर के रूप में की । पुलिस ने महिला का शव कुएं से बाहर निकलवाकर शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम कायदी निवासी यशवंत माहुले की ९ मई २०२२ की हुई हत्या के आरोपी नहीं पकड़े जाने व कायदी में मोह मद आशिक कुरैशी के घर १६ दिस बर को दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना का खुलासा नहीं होने के विरोध में कायदी के करीब आधा सैकड़ा ग्रामीण बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन सौंप चोरी की घटना पर अंकुश लगाने व चोरी व हत्या के मामले के आरोपी को शीघ्र गिर तार कर मामले का खुलासा करने की मांग की है।