जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में बुधवार को राजधानी भोपाल में जैन समाज सडक़ों पर उतर गया। महिला पुरुष बच्चे युवा सभी सरकार के इस फैसले से नाराज है। जिसके चलते पूरे देश के विभिन्न शहरों में केंद्र सरकार के फेसले के खिलाफ मौन रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया। इस फैसले को वापस लेने के लिए देश भर में जैन समाज लामबंद हो गया है। भोपाल में जैन समाज के लगभग 50 हजार लोगो ने रैली में भाग लेकर सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। भोपाल के जैन समाज द्वारा सभी प्रतिष्ठान पूरे दिन बंद किये गए। भोपाल व्यवसायी महासंघ भोपाल ग्रेन एंड ऑयल सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और वैश्य महासम्मेलन ने जैन समाज के प्रदर्शन का समर्थन करते हैं। भोपाल में व्यापारी दोपहर 2 बजे तक दुकानें बंद रखी गई। न्यू मार्केट दस नंबर मार्केट एमपी नगर कोलार समेत पुराने शहर के ज्यादातर व्यापारियों ने दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया था। करोंद अनाज मंडी पूरे दिन बंद रही।