सीपत चौक सरकंडा में रहने वाली सविता गुप्ता की हिम्मत और उसके जज्बे को देखते हुए सोनी टीवी चैनल के लोकप्रिय इंडियन आईडल शो में अतिथि के रूप में बुलाकर उसके संघर्ष भरी कहानी से देशवासियों को प्रेरणा देने का काम किया गया है। 15 दिसंबर को उनके शो का प्रसारण किया गया जिसमें उन्होंने अपने संघर्ष भरी दास्तान से देशवासियों को अवगत कराया। मुंबई से वापस लौट कर बिलासपुर प्रेस क्लब पहुंची सविता गुप्ता उनकी बेटी तपस्या गुप्ता और सहयोगी अंशु सिंह ने बताया कि किस तरह से उनकी मेहनत को देशवासियों के समक्ष इंडियन आइडल ने बतौर एक प्रेरणा स्रोत के रूप में सामने रखा है। पति के निधन के गायत्री मंदिर के सामने छोटी सी पोहे की दुकान लगाकर वह न सिर्फ अपने बच्चों का जीवन सवार रही है बल्कि लोगों के लिए एक आदर्श भी बन चुकी है।