Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Dec-2022

उत्तराखंड सरकार ने एक नई पहल करते हुए अब सरकारी और अर्ध सरकारी स्कूलों में बच्चों को मुफ्त किताबें देने का फैसला लिया है। मीडिया से मुखातिब होते हुए शिक्षा मंत्री धन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने यह पहल की है कि कक्षा 1 से लेकर कक्षा बारहवीं तक सभी सरकारी और अर्ध सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा मुफ्त किताबें वितरित की जाएंगी। किच्छा के विकास कॉलोनी में बहु को दहेज की खातिर मौत के घाट उतारने की साजिश में शामिल तीन देवरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए सभी आरोपी फरार चल रहे थे। जिसको लेकर तीनों आरोपियों पर ईनाम घोषित किया गया था। हत्याकांड में शामिल पतिसास व ससुर को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है सोमवार को मोनिका हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी मं जूनाथ टीसीएसपी सिटी मनोज कत्याल व सीओ किच्छा ओम प्रका श शर्मा ने बताया कि 15अगस्त 2022 को किच्छा के विकास कॉ लोनी में विवाहिता मोनिका की तकिये से गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। यहां तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की टाड़ा रेंज के जंगल में ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुए हाथी के बच्चे का पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा आज भी इलाज जारी रहा। हालांकि इलाज के दौरान बच्चे की मां की आवाजाही के चलते वनकर्मियों को बीच-बीच में इलाज रोकना भी पड़ रहा है। वहीं तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि ट्रेन से टकरा कर हाथी का बच्चा घायल हुआ है जिसका घटनास्थल पर ही इलाज किया जा रहा है। हाथी के बच्चे को प्रथम चरण में भोजन के साथ मेडिसिन भी दिया जा रहा है। भाजपा सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पार्टी पदयात्रा निकालने जा रही है। जिसको लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा ने प्रेस प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। बता दें कि एक सप्ताह पूर्व थानों रायपुर मार्ग का कुछ हिस्सा धंस गया था जिसको लेकर कोंग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। किच्छा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के निवास पर पहुंचे यहां उनका भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि संगठन में नए दायित्व जल्द बांटे जाएंगे वही कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आगामी नगर निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं से जी जान से जुड़ने का आह्वान किया वहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का स्वागत किया और महेंद्र ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए भाजपा की रीती नीतियों को जनता तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना की ।