कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के पीछे लावारिस हालत में मिले नवजात शिशु मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका छत्रावास में 20 नवम्बर को एक 18 वर्षीय छात्रा ने एक नवजात को जन्म दिया था नवजात को एक दिन हॉस्टल में रखने के बाद बिन ब्याही माँ ने लोक लाज के डर से नवजात कों हॉस्टल के बाथरूम में पटक - पटक कर मौत के घाट उतार दिया और हॉस्टल परिषर के पीछे फेक दिया था मामले की जानकरी लगने पर मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया था पीएम रिपोर्ट में नवजात के सर पर गंभीर चोट लगने से मौत का कारण बताया गया जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 302201 के तहत का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस ने छात्रा के साथ शारीरक सम्बंध बनाने वाले के खिलाफ भी पृथक से मामला दर्ज कर सम्बंधित गोहपारू थाने में डायरी सुर्पद कर दी है।