राज्य
मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने सदन में स्वास्थ्य मंत्री से प्रदेश के अस्पतालों में हुई आगजनी की घटनाओं के बारे में पूछा । जिसमें बिल्डिंग परमिशन को लेकर कई तरह के सवाल पूछे गए लेकिन तमाम सवालों के जवाब स्वास्थ्य मंत्री नहीं दे पाए इतना ही नहीं कुछ देर बाद संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को मंत्री की ओर से जवाब देना पड़ा लेकिन बात नहीं बनने पर कांग्रेस विधायक ने एक के बाद एक बार बार सवाल दागे जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने आसंदी से प्रदेशभर के अस्पतालों में हुई आगजनी की घटनाओं को लेकर और बिल्डिंग परमिशन को लेकर उच्च स्तरीय कमेटी के गठन कर जांच करने के निर्देश दिए ।