Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Dec-2022

ईएमएस टीवी की खबर का असर राज्यमंत्री ने लिया संज्ञान नक्सली विरोधी अभियान में वर्ष २०२२ में सबसे बड़ी उपलब्धि धान खरीदी केंद्रो का निरीक्षण सीसीबी सीईओ ने दिए आवश्यक निर्देश परसवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सकरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमरटोला में आदिवासी बच्चों के पेंशन मामले में १८ दिसंबर को ईएमएस टीवी और जबलपुर एक्सप्रेस में समाचार प्रकाशन किया गया था जिसमें मध्य प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल आदेशित कर बालाघाट जनपद उपाध्यक्ष शंकर बिसेन को दूसरे दिन परिजनों एवं विकलांग बच्चों की सुध लेने पहुंचे एवं तत्काल परिजनों के सामने जनपद में बैठे अधिकारियों से बात कर विशेष पेंशन बनाए जाने को लेकर वार्तालाप की जिसको आगामी जनवरी माह से चालू करने की हिदायत दी अधिकारियों के द्वारा भी कार्रवाई को तत्परता से आगे बढ़ाने के लिए कहा गया बालाघाट पुलिस को नक्सली विरोधी अभियान में वर्ष २०२२ में सबसे बड़ी उपलब्धि मिली है। इस वर्ष नक्सली व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में ६ ईनामी नक्सलियों को मार गिराया गया है। जिनके पास से २ एके-४७ भी जप्त की गई है जो मध्यप्रदेश में चल रहे १९९० से नक्सल उन्मूलन अभियान की सबसे बड़ी सफलता है। इन ६ नक्सलियों में २ डीवीसीएम रैंक के नक्सली मारे गये है। इस वर्ष से पहले कभी भी कोई डीवीसीएम रैंक का नक्सली नहीं मारा गया न ही कभी एके-४७ बरामद हुई थी। नक्सलियों को मारे जाने में पुलिस बल व हॉक फोर्स के जवानों की सराहनीय भूमिका रही है। उक्त जानकारी पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह ने सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी दी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के प्रशासक तथा कलेक्टर डाक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में १९ दिसंबर को पी जोशी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीसीबी बालाघाट ने किरनापुर बड़गांव वारा बिनोरा धान खरीदी केंद्रो का निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्री जोशी ने खरीदी केंद्रो में उपस्थित शाखा प्रबंधक सुनील राहगडाले समिति प्रबंधक रमेशचंद्र लाजेवार तथा खरीदी केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि धान उपार्जन नीति के आधार पर ही धान खरीदी किया जावे। सोमवार को जनपद पंचायत बालाघाट के जनपद उपाध्यक्ष डॉ शंकर लाल जी बिसेन एवं जनपद सदस्य मगध दर्रा श्रीमती धनवंती हुई के सरपंच की टीटवा एवं उपसरपंच मनोज बघेल सचिव पंच तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में जनपद पंचायत बालाघाट के उपाध्यक्ष के हंषते ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत पिटवा के 10 गरीब आदिवासी लोगों को श्रमिक कार्ड वितरण किया गया जिसके पश्चात समस्त ग्राम पंचायत के पंच तथा ग्रामीणों के सात जनपद सदस्य एवं जनपद उपाध्यक्ष स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे जहां बच्चों से पूछताछ की गई सही समय पर शिक्षक आते या नहीं शिक्षकों के द्वारा बच्चों को पढ़ाया जाता है या नहीं इसके बाद बच्चों से भोजन के बारे में पूछा गया सही समय पर बच्चों को मध्यान भोजन मिलता है या नहीं जिसकी जानकारी ली इसके पश्चात मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण करने पहुंचे जहां कुछ त्रुटियां दिखाई दी गई जिसमें उपाध्यक्ष जी के द्वारा खाना बनाने वाले समूह एवं शिक्षकों को समझाइश दी गई एवं समूह को फटकार लगाई गई और कहां की भविष्य में ऐसी गलती ना करें जिसकी जांच के लिए उपाध्यक्ष जी के द्वारा बीआरसी को नोटिस दिया जाएगा लालबर्रा मुख्यालय से लगभग १३ किमी. दूर बालाघाट हाईवे मार्ग पर ग्राम लवादा व बेहरई के बीच स्थित वेयर हाउस के पास धान से भरे ट्रकों का कांटा किया जा रहा है धर्मकांटा तक तक ले जाने के लिये धान से भरे ट्रक को मार्ग से रिवर्स किया जा रहा था जो अनियंत्रित होकर पटरी से खाई में उतर गया जिससे ट्रक के पीछे हिस्से में रखे धान के बोरे नीचे गिर गये और ट्रक एक ही स्थान पर खड़ा गया जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।