भोपाल अवैध कॉलोनी काटी तो बिल्डर को जेल भेजेंगे - शिवराज अवैध कॉलोनी काटी तो बिल्डर को जेल भेजेंगे - शिवराज राजधानी भोपाल में नगर निगम महापौर-अध्यक्ष और पार्षदों को CM शिवराज सिंह चौहान ट्रेनिंग देते हुए कहा कि अहंकार मत रखना विनम्र रहना जरा भी अहंकार आया तो जनता की नजरों से उतरना शुरू हो जाएंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि अगर कोई बिल्डर नई अवैध कॉलोनी काटे तो जेल भेज दो। नियम - प्रक्रिया पूरी नहीं करते तो जेल भेज दो। कोई दिक्कत नहीं हैं इसमें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी कॉलोनियों में बिल्डर कई दिनों से घर बनाकर रह रहे हैं। आज हम यह तय करके जाएंगे। सरल नियम प्रक्रिया बनाकर उनको वैध करने का काम करेंगे। ताकि मध्यमवर्गीय और निम्न मध्ययम वर्गीय भाई और बहनों को कोई दिक्कत न हो।