1. छिंदवाड़ा में कागज पर बनी 1650 मीटर की सड़क शासन के द्वारा सुदूर ग्रामीण सड़कों को शहर के मुख्य मार्गो से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। करोड़ों रुपए का बजट ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त करने के लिए खर्च किया जा रहा है। लेकिन जिले में भ्रष्टाचार का खेल इतने बड़े पैमाने पर चल रहा है कि अधिकारी धरातल पर सड़क बनाने की जगह कागज में ही सड़क बनाकर लाखों रुपए का गबन कर रहे हैं। ऐसा ही मामला आरईएस यानि की ग्रामीण यांत्रिकी सेवा में सामने आया है। जिसमें जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर मोहखेड़ जनपद अंतर्गत चिखलीकला ग्राम में मेन रोड से बीसापुर रेलवे टाउन तक 1.650 किलोमीटर यानी कि लगभग डेढ़ किलोमीटर की सड़क ग्रेवल रोड निर्माण कार्य सुदूर ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत किया गया हैं। हैरानी की बात तो यह है कि इस सड़क का निर्माण 25 फ़ीसदी भी नहीं हुआ है जबकि आरईएस के अधिकारियों ने 75 फ़ीसदी से अधिक राशि निकालकर कागजों में इसका काम पूरा बता दिया है। 2. व्यापारियों को मिल रही फैक्ट्री बंद कराने की धमकी सीएम हेल्पलाइन के बहाने शिकायत करके अब इसे लोगों को ब्लैकमेल करने का जरिया बना लिया गया। ऐसी ही शिकायत लेकर आज शिवपुरी खजरी मार्ग के व्यापारी एसपी विवेक अग्रवाल के पास मिलने पहुंचे। व्यापारियों ने बताया कि शिवपुरी खजरी मार्ग पर उनकी फैक्ट्री संचालित है। जहां पर राकेश सूर्यवंशी कृपाराम सूर्यवंशी दयाराम सूर्यवंशी के द्वारा व्यापारियों की सीएम हेल्पलाइन में झूठी शिकायत की जा रही है। उनकी फैक्ट्री को संबंधित परिवार के द्वारा बंद कराए जाने की धमकी दी जा रही है। व्यापारियों ने संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। व्यापारियों का आरोप है कि संबंधित व्यक्तियों के द्वारा 15 से अधिक व्यक्तियों से सीएम हेल्पलाइन के जरिए उनकी झूठी शिकायतें की गई है। 3 सीएम ने किया मेयर और कमिश्नर को सम्मानित स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में छिन्दवाड़ा नगर निगम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश में चौदहवाँ (14) एवं प्रदेश में तीसरा (3) स्थान प्राप्त किया है इसके साथ ही 1 से 10 लाख जनसँख्या श्रेणी में प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर होने का ख़िताब भी अपने नाम किया हैI छिन्दवाड़ा को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में ही तीन राष्ट्रीय पुरस्कार – (1) बेस्ट सिटीज़न फीडबेक अवार्ड (1 से 3 लाख जनसँख्या श्रेणी) (2) सफाईमित्र सुरक्षा चैलेंज में तृतीय स्थान एवं (3) गार्बेज फ्री सिटीज स्टार रेटिंग में 3 स्टार भी प्राप्त हुए हैंI इसी उपलक्ष्य में आज भोपाल के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में आयोजित “नगरीय निकाय के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण सत्र ” कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर निगम महापौर विक्रम अहके निगम कमिश्नर राहुल सिंह और तत्कालीन निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया 4. निगम अध्यक्ष ने सुनी जनता की समस्या शहर के वार्ड नंबर दो स्थित खजरी शिवपुरी रोड के चौड़ीकरण मे हो रही देरी और पिछले चार दिनों से पेयजल की आपूर्ति न हो पाने के चलते सोमवार को वार्डवासी सड़क पर उतर आये..उनकी समस्या की गंभीरता को देखते हुये नगर निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनू मागो तुरंत मौके पर पहुंचे....दरअसल खजरी शिवपुरी सड़क के चौड़ीकरण का काम कई दिनों से डिले हो रहा है..निर्माण कार्य के चलते पाईप वगैरह भी निकाले गये हैं ऐसे मे पेयजल सप्लाई बाधित हो गई..मौके पर पहुंचे निगम अध्यक्ष ने तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला से तत्काल संपर्क किया..थोड़ी ही देर मे तहसीलदार भी मौके पर थे..तहसीलदार और निगम अध्यक्ष ने लोगों से चर्चा कर जल्द उनकी समस्या का निराकरण करने की बात कही। 5. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल जारी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर 5 दिन से हड़ताल पर बैठे हुए हैं। जिला अस्पताल परिसर में उनकी हड़ताल जारी है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि जब तक प्रदेश सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती है उनकी हड़ताल जारी रहेगी। 8. स्टेडियम ग्राउंड में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन को भाजपा के द्वारा अटल खेल महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में स्टेडियम ग्राउंड में फुटबॉल प्रतियोगिता चल रही है। जिसमें विभिन्न टीमों के द्वारा अपने खेल का प्रदर्शन किया जा रहा है। 7. शिव महापुराण में सुनाई पार्वती तप की कथा दशहरा मैदान में राष्ट्रीय हिंदू सेना के तत्वावधान में शिव महापुराण कथा आयोजित की गई है जिसमें अंतरराष्ट्रीय तथा प्रवक्ता ब्रजनंदन महाराज के द्वारा भगवान शिव की लीला का वर्णन किया जा रहा है। आज उन्होंने कथा में पार्वती तप शिव आराधना और नंदेश्वर महिमा की कथा सुनाई। 6. आशा उषा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन जिलेभर की आशा और आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा आशा उषा कार्यकर्ता महिला संगठन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा । जिसमें उन्होंने आशा उषा कार्यकर्ताओं का मानदेय ₹2000 में से बढ़ाकर ₹15000 किए जाने की मांग की। 9. छोटा हाथी पलटने से चार घायल भरता देव रोड़ पर तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे इसमें सवार ड्राइवर सहित अन्य 3 लोगों को गंभीर चोट आई है जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 10. अटल खेल महाकुंभ में होगी एथेलेक्टिस प्रतियोगिता अटल खेल महाकुंभ 15 दिसम्बर से निरन्तर चल रहा है । जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागी अपने खेल का प्रदर्शन कर रहे है । इसी क्रम में एथेलेक्टिस के खिलाड़ी हजारों की संख्या में भाग लेंगे। उक्त संबंध में आज भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के निर्देशन पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव समिति के संयोजक इन्द्रजीत सिंह बैस सहसंयोजक नितिन खंडेलवाल भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अंकित सोलंकी के द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने एथलेटिक्स खेल के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। 11. कलेक्टर ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा सोमवार को अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें उन्होंने शासन की योजनाओं से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण एडीएम ओपी सनोडिया एसडीएम अतुल सिंह सहित अन्य विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।