Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Dec-2022

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को सार्थक बनाने के लिए आज समाज कल्याण जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के साझे प्रयास में स्कूली बच्चों ने डीएम विनय शंकर पांडेय व अजय सिंह एसएसपी के नेतृत्व में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली से पूर्व स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया। जनजागरूकता रैली रेलवे स्टेशन से शुरू होकर भगत सिंह चौक पहुचकर सम्पन्न हुई धामी सरकार के कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी का राष्ट्रीय विपणन परिषद का चेयरमैन नियुक्त होने पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया ... इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ ढोल नगाड़े बजाकर मंत्री का जोरदार स्वागत किया। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को उनके चेयरमैन बनने का लाभ मिलेगा राज्य में कृषि विभाग की तरफ से जो लक्ष्य निर्धारित किए गए उन लक्ष्यों को पाने में मदद मिलेगी। कृषि मंत्री ने कहा कि वह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने उनके ऊपर भरोसा जताते हुए उन्हें इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है । उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक को हटाने की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में उत्तरकाशी के भाजपा जिला पंचायत सदस्य धरना कर रहे है। उनका कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक के खिलाफ वित्तीय अनियमितता करने का आरोप है जिसकी एसआईटी भी जांच कर चुकी है मगर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जिससे नाराज होकर भाजपा के जिला पंचायत सदस्य पार्टी प्रदेश कार्यालय में धरना कर रहे हैं उनका कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिस तरह से वित्तीय अनियमितता की है ऐसे में उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए । लाल तप्पड़ स्थित शेरगढ़ शिव कॉलोनी में तहसील प्रशासन द्वारा 2 दिन पहले अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर अभियान चलाया था जिसमें दर्जनों घरों पर जेसीबी चलाकर ग्राम पंचायत की भूमि को मुक्त कराया गया था। इसी को लेकर आज आम आदमी पार्टी व दर्जनों पीड़ित परिवार डोईवाला तहसील पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंप इन लोगों को जमीन व घर दिए मांग की। डोईवाला कोतवाली अंतर्गत खैरी में चोरों ने देर रात गुरुद्वारे मैं रखे दान पत्र पर हाथ साफ कर लिया। यह कोई पहला मामला नहीं है जब चोर धार्मिक स्थलों पर भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे। चोर इतने शातिर है कि पहले उन्होंने सीसीटीवी को तोड़ वहां के दानपात्र से हजारों रुपए चोरी कर लिए। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सनी कुमार ने कहा कि पुलिस क्षेत्र में गश्त बढ़ाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके। वहीं उन्होंने पुलिस से शीघ्र चोरी का खुलासा किए जाने की भी मांग की।