सीता को लेकर शिवराज के मंत्री का विवादित बयान! तलाकशुदा जैसी लाइफ से तुलना सीता के जीवन की तलाकशुदा जैसी लाइफ से तुलना मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का मां सीता के जीवन पर दिया गया विवादित बयान प्रदेश की राजनीति में नये बवंडर मच गया है। उच्च शिक्षा मंत्री ने उज्जैन के नागदा में कारसेवकों के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मां सीता की तुलना आज की तलाकशुदा पत्नी की लाइफ से कर दी. उन्होंने कहा कि सीता का भूमि में समाना आज के दौर का सुसाइड जैसा मामला है. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि लव-कुश जंगल में पैदा हुए फिर भी माता सीता ने उन्हें पिता के प्रति श्रद्धा की शिक्षा दी। कमल पटेल बोले- साम दाम दंड भेद सब करेंगे मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने आगामी चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए जो करना पड़ेगा वो सब करेंगे। साम दाम दंड भेद सब करेंगे। चुनाव जीतने के लिए कृष्ण नीति अपनाएंगे। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा समेत प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने का दावा किया। साथ ही विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया। राजधानी में सिटी बस में गुंडई 50 सवारी दहशत में राजधानी भोपाल में कोलार रोड पर दौड़ने वाली सिटी बस में 3 युवकों ने दिनदहाड़े गुंडई की। बस को रोककर उसमें तोड़फोड़ की और फिर कंडक्टर-ड्राइवर से पीटकर रुपयों से भरा बैग छिन लिया। गुंडई के दौरान 50 से ज्यादा पैसेंजर बस में बैठे थे। दिसंबर से काम बंद कर हड़ताल पर जाने की धमकी 21 दिसंबर से राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के तमाम सरकारी अस्पतालों में मरीजों को इलाज मिलना मुश्किल हो सकता है। 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी पहले से ही हड़ताल पर है अब इसी बीच 1.20 लाख नियमित और आउट सोर्स कर्मचारियों ने भी दो दिन बाद यानी 21 दिसंबर से काम बंद कर हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. सर्दी का सितम! लगातार गिर रहा तापमान प्रदेश ( Madhya Pradesh ) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अब मैंडूस तूफान (Cyclone Mandous) का असर हट चुका है. कुछ दिनों में हुई बारिश के बाद ठंड में बढ़ोतरी हो रही है. अब माना जा रहा है की दोनों प्रदेशों में पिछले रिकॉर्ड टूटने लगेंगे.