कलेक्टर ने किया का आकस्मिक निरीक्षण चेतावनी के बाद प्रारंभ हुआ निर्माण कार्य कर्मचारियो की हड़ताल जिले में स्वास्थ्य सेवा हुई प्रभावित कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा । इस दौरान उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर उनके दस्तावेज एवं रिकॉर्ड की जांच की। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट अंतर्गत जिले के १९५ खरीदी केंद्रो में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। इस संबंध में पी. जोशी सीईओ सीसीबी ने बताया कि डा. गिरीशकुमार मिश्रा कलेक्टर के द्वारा खरीदी केंद्र बैहर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया इस दौरान केंद्र में उपस्थित अधिकारीयों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और कहा गया कि किसानों के रकबे के आधार पर ही बारदाने का वितरण किया जाए साथ ही केंद्र में संधारित रजिस्टर को चैक किया गया। यदि निरीक्षण के दौरान कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो निश्चित तौर पर कार्यवाही की जावेगी। लालबर्रा मुख्यालय की सब्जी मंडी पहुंच मार्ग की अधूरी सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने के कारण सब्जी दुकानदारों को व्यापार करने एवं आम जनों को सब्जी लेने वह मार्ग से आवागमन करने में परेशानी होती थी गत दिवस पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन को कार्यकर्ताओं के द्वारा जानकारी दी कि सब्जी मंडी पहुंच मार्ग निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित ठेकेदार व विभागीय अधिकारी को आदेशित किया था कि दो दिवस के अंदर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो टेंडर निरस्त कर दिया जाएगा जिसके बाद सड़क ठेकेदार द्वारा सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया मध्यप्रदेश संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आव्हान पर मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के समक्ष ८३१ संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो की अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल की जिससे जिले में स्वास्थ्य सेवाऐं प्रभावित हो रही है हड़ताल के तीसरे दिन कर्मचारीयों का सरकार के प्रति रोष अधिक बढ़ता हुआ दिखाई दिया। जिसमें सभी स्वास्थ्य सेंवाऐ लडखड़ा गई है जिसका सीधा प्रभाव शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों पर पडा है। शहर के रानी अंवतीबाई चौक से भटेरा चौकी मार्ग में अतिक्रमण हटाने को लेकर राजस्व विभाग व नपा के अमले द्वारा कार्यवाही की गई। इस दौरान जिन अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था उसे नपा के बुलडोजर द्वारा तोडऩे की कार्यवाही की गई। नपा प्रशासन द्वारा सीमांकन कर अतिक्रमणकारियों को नोटिस दे दिया गया था। पेंशनर्स डे के अवसर पर मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन ने स्थानीय बस स्टैण्ड स्थित धर्मशाला में पेंशनर्स डे का आयोजन किया। जिसमें पेंशनरों की समस्या व मांगों पर चर्चा की गई। इस दौरान पेंशनर्स संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष आईडी पटले ने बताया कि हमारी लंबित मांगों को लेकर लगातार संघर्ष जारी है। लेकिन राज्य सरकार के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा उपेक्षा पूर्ण रवैय्या से पेंशनरों में असंतोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर शीघ्र ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बालाघाट. नगर के पीजी कॉलेज के समीप शनिवार की दोपहर स्कूटी सवार एक युवक गाय से टकराने से गिरकर डिवाईडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पचपेढ़ी चांगोटोला निवासी सुरेंद्र को उपचार के लिए स्थानीयजनों ने जिला अस्पताल लाया। जहां प्राथमिक उपचार कर युवक की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल रिफर किया गया।