देवप्रयाग विधानसभा से भाजपा विधायक विनोद कंडारी के द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों से उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 10 वीं में टॉप करने वाले छात्रों को भारत दर्शन शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत 15 दिसंबर से 20 दिसंबर तक देश के कई स्थानों पर भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है आज मुख्यमंत्री आवास में भी देवप्रयाग विधानसभा के बोर्ड टॉपरों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की तो वहीं उत्तराखंड विधानसभा पहुंचकर किस तरीके से विधानसभा की कार्यवाही चलती हैइसको भी बारीकी से समझा सचिवालय में हुए महत्वपूर्ण बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जो भी भर्तियां हुई थी उन में जहां-जहां जो भी कमी आई है उन पर तत्काल कार्रवाई हुई है और कठोर कार्रवाई हुई है भविष्य में गलतियां ना हो इसलिए हम ठोस रणनीति पर काम कर रहे हैं उसके लिए उपाय कर रहे हैं उत्तराखण्ड के पर्यटन व लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज ने पौड़ी पहुंचकर करीब 7 करोड़ की योजनाओ का शिलान्यास किया इसके साथ ही सतपाल महाराज ने जिले के तमाम अधिकारियों के साथ जिले के विकास कार्यो की प्रगति को जानने के लिए समीक्षा बैठक भी की सतपाल महाराज ने कहा खराब सड़को की हालत को लोक निर्माण विभाग जल्द सुधारने जबकि जिले की सड़को के डामरीकरण में बरती जा रही लापरवाही पर भी महाराज ने संज्ञान लेते हुए बताया कि घटिया डामरीकरण से बन रही सड़को को उनके निर्देशो पर तुड़वाया जा रहा है पौड़ी जिले में भी 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में भारतीय सेना के पराक्रम को याद करते हुए हर वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज विजय दिवस के अवसर पर पौड़ी शहर के एजेंसी चौक स्थित शहीद स्मारक पर स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत व विधायक राजकुमार पोरी ने वीर शहीदों को याद करते हुए पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2022 का तीन दिवसीय आयोजन एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में किया जा रहा है। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हल्द्वानी के विधायक माननीय सुमित हृदयेश तथा विद्यालय के प्रबंधक एवं विशिष्ट अतिथि हेमंत बगड़वाल तथा स्थानीय संयोजक प्रधानाचार्य डीके पंत उपस्थित रहे जिनके द्वारा राज्य के 8 जनपदों से आए हुए 184 प्रतिभागी बास्केटबॉल खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए खेल भावना को आगे बढ़ाने का आहृान किया। उत्तराखण्ड को सैनिक प्रदेश कहे जाने का साथ ऊर्जा प्रदेश भी कहा जाता है पर उत्तराखण्ड वासियों को ही बिजली अन्य प्रदेशों से भी मंहगे दामो पर मिल रही है। ओर अब सरकार एक बार फिर से बिजली के दामों को बढाने जा रही है इसी को लेकर कोंग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा आज सड़कों पर फूटा ओर राज्य सरकार का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया।