Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Dec-2022

ज्योतिषी बनकर युवक ने की छेड़छाड़ इंदौर के बाणगंगा इलाके में भविष्य देखने के बहाने महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला का हाथ देखते हुए साधु के वेश में ज्योतिषी बना आरोपी अश्लीलता पर उतर आया। महिला के शोर मचाने पर लोगों ने उसे पकड़ा तो वह मुस्लिम निकला। हालांकि इसके बाद वह लोगों को धक्का देकर भाग गया लेकिन बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। MP के 16 जिलों में बिजली के लिए गाइडलाइन अघोषित अवैध कॉलोनी में कनेक्शन मिलेंगे; चुकाने होंगे 34 से 88 हजार रुपए तक मध्यप्रदेश के भोपाल नर्मदापुरम ग्वालियर समेत 16 जिलों की अघोषित अवैध कॉलोनी में भी अब बिजली कनेक्शन मिल सकेंगे। इसके लिए 34 से 88 हजार रुपए तक चुकाने होंगे। बिजली कनेक्शन के लिए गाइडलाइन तय की गई है। कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल नर्मदापुरम् ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के अंतर्गत आने वाली समस्त अघोषित अवैध कॉलोनियों के रहवासियों को भूखंड के क्षेत्रफल के आधार पर विद्युत अधोसंरचना शुल्क कनेक्शन शुल्क एवं सप्लाई अफोर्डिंग चार्जेज राशि की गणना कर राशि निर्धारित कर दी गई है। भोपाल में कबाड़ से बनाई दुनिया की सबसे बड़ी वीणा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्क्रैब (कबाड़) से 28 फीट लंबी 12 फीट ऊंची और 10 फीट चौड़ी रुद्र वीणा बनाई गई है। गाड़ियों के स्क्रैब जैसे चैन गियर बैयरिंग वायर आदि से मिलकर बनी वीणा 5 टन यानी 50 क्विंटल वजनी है। इसे बनाने में करीब 480 घंटे लगे और 15 लाख रुपए खर्च हुए। इसे शहर की ऐसी जगह पर इंस्ट्राल किया जा रहा है जहां लोग सेल्फी ले सके। भोपाल में कबाड़ से जुगाड़ का यह पांचवां बड़ा प्रोजेक्ट है। नगर भ्रमण पर रणजीत हनुमान:रास्ते में स्वर्ण रथ का जोरदार स्वागत हाथों में भगवा ध्वजा लिए महिलाएं...पुरुष...। जय रणजीत के जयकारों की गूंज...। जिधर भी देखे हनुमान के भक्तों की भीड़...। बाबा की प्रभात फेरी का स्वागत करने के लिए सड़क किनारे लगे मंच...। अलसुबह के एहसास और लाइटिंग के बीच रणजीत हनुमान मंदिर से भव्य प्रभात फेरी अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ गई है। प्रभात फेरी सुबह 11 बजे फूटी कोठी चौराहा पहुंची। यहां भक्तों ने बाबा का फूलों से जोरदार स्वागत किया गया। बदनावर के पेटलावद रोड पर बस हादसा बदनावर में सुबह 4.30 बजे पेटलावद रोड पर एक यात्री बस पलट गई। इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद से उज्जैन होकर इंदौर जा रही बस हादसे का शिकार हुई है। ये हादसा आनंदश्री पेट्रोल पंप के पास हुआ। अधिकांश यात्री महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे थे।