तीरंदाजी प्रतियोगिता का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में विधिवत शुभारंभ किया साथ ही इस मौके पर उत्तराखंड के डीजीपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। चार दिवसीय चलने वाली प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों की 26 टीमो ने प्रतिभाग किया जिनमें 395 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में सीआरपीएफ आसाम राइफल बीएसएफ के जवान भी शामिल है। इस मौके पर मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की यह उत्तराखंड के लिए गौरव का पल है कि तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से सभी खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ेगा। जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर रॉड का है जंहा यूनियन बैंक के सामने एक लकड़ी के कारखाने में आज सुबह अचानक आग लग गई जिससे आस पास भगदड़ मच गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया आग की चपेट में आकर एक कार ब दो बाइकों समेत आस पास फलो के ठेले भी जल कर राख हो गनीमत रही की कोई जनहानि नही हुई वंही दमकल विभाग ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया आग बुझाने में दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़िया लगी कारखाने के मालिक मोहम्मद यासीन की की माने तो हम सोए हुए थे पुलिस ने आकर उठाया कि आग लग गई है जिसमे कारखाने की कई मशीन ओर बाइक ओर कार जलकर राख हो गई कारखाने मालिक की माने तो करोड़ो रुपए का नुकसान आग से हुआ है थानों रायपुर मार्ग पर बना धन्याडी पुल एक बार फिर से सुर्खियों में है। मामला पुल के धंसने का है जिसका मंगलवार रात को कुछ हिस्सा धस गया। जिस कारण भारी वाहनों की आवाजाही पुल पर बंद कर दी गई है। ओर आज इसी को लेकर कांग्रेस ने पुल पर भाजपा सरकार का पुतला फूंकते हुए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर है रायपुर रोड पर जितने पुल बने है सभी में दरारे आ रही हैं। उन्होंने कहा कि जो इन भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी थे उनको किसने क्लीन चिट दी है यह एक बड़ा सवाल है। उन्होंने सरकार से मांग करी कि जल्द से जल्द इनकी जांच होनी चाहिए। जीआरपी रेलवे ने यात्री सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ देहरादून रेलवे स्टेशन से किया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे पी रेणुका देवी ने बताया कि यात्री सुरक्षा को लेकर रेल यात्रियों के बीच उत्तराखंड पुलिस जीआरपी द्वारा समस्त जीआरपी पुलिस थानों एवं चौकियों में दिनांक 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक रेलवे यात्री सुरक्षा जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा है। इस अवधि में विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में देहरादून रेलवे स्टेशन पर जीआरपी एवं देहरादून द्वारा प्लेटफार्म और प्रतीक्षालय में उपस्थित ट्रेन में बैठे रेल यात्रियों को बैनर फ्लेक्सी बोर्ड एवं पैंपलेट वितरित कर यात्रा के दौरान सुरक्षा टिप्स व विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूक किया गया रुड़की के भगवानपुर में लेबर ठेकेदार से लूट के बाद हत्या करने वाले एक बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई जिस में बदमाश के पैर में गोली लगी है बदमाश को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है पकड़े गए बदमाश का नाम रोहित है सूचना मिलने पर हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली जबकि जंगल में अन्य बदमाशों की तलाश में कांबिंग की जा रही है।