Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Dec-2022

मोटिवेशनल स्पीकर की तरह बोले सीएम शिवराज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में आयोजित सुशासन समागम में एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी को आईना दिखाया है। उन्होंने कहा कि कई बार वल्लभ भवन में मुझे अच्छी-अच्छी पिक्चर्स दिखाई जाती है लेकिन कई बार असलियत में वैसा नहीं होता। कार्यक्रम में सीएम ने मोटिवेशनल स्पीकर की तरह स्पीच दी। युवाओं के सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने कहा कि सरकार यूथ पॉलिसी पर काम कर रही है। जनवरी में इसे लागू किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए बुधवार से 5G नेटवर्क की शुरुआत विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बुधवार से 5G नेटवर्क की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को इसका फायदा मिलने लगेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान त्रिवेणी संग्रहालय से इसकी शुरुआत करेंगे। रीवा में टायर गोदाम में आधी रात बड़ी आग लग गई रीवा में टायर गोदाम में आधी रात बड़ी आग लग गई। घटना सिविल लाइन इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टायर गोदाम में हुई। बारात निकलते समय आतिशबाजी से आग लगी। कुछ ही देर में पूरा गोदाम धधक उठा। शिवराज सरकार की मीटिंग में कई बड़े फैसले शिवराज सरकार की मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट बैठक में राज्य में हुक्का बार पर बैन लगाने के लिए विधेयक को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई. जिसके बाद अब राज्य में हुक्का बार पर बैन लग सकेगा. साथ ही सरकार ने यूथ पॉलिसी लाएगी जिसके लिए प्रदेश के कॉलेजों में पढ़ने वाले युवाओं से सुझाव लिए जाएंगे. मध्यप्रदेश में 12वीं पास के लिए निकली भर्तियां युवाओं के लिए अच्छी खबर है. मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने समूह-4 के सहायक ग्रेड-3 स्टेनोटाइपिस्ट डाटा एंट्री व अन्य पदों की सीधी भर्ती और बैकलॉग सीधी भर्ती के लिए संयुक्त परीक्षा का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है