Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Dec-2022

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित उत्तराखंड के सभी सांसदों ने दिल्ली में बैठक की। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के आवास पर जुटे इन दिग्गजों ने आगामी चुनावों को लेकर विस्तार से मंथन किया। इस बैठक में उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार भी मौजूद है रहे। 1971 में भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को भारतीय सेना ने करारी शिकस्त दी थी। उस वक्त पूर्वी पाकिस्तान आजाद हो गया और बांग्लादेश के रूप में एक नया देश बना। 16 दिसंबर को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के आगे सरेंडर किया था। इस दिन को पूरे देश में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। विजय दिवस को लेकर उत्तराखंड सैनिक कल्याण विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 16 दिंसबर को विजय दिवस के मौके पर राजधानी दून के गांधी पार्क में 1971 भारत-पाक युद्ध के शहीदों के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। हरिद्वार रेलवे स्टेशन मास्टर को कई बार धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं इन पत्रों में हरिद्वार रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी जाती है आज तक पुलिस द्वारा धमकी भरे पत्र भेजने वाले को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है मगर पहली बार इस मामले में जीआरपी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है कि आखिर धमकी भरे पत्र किसके द्वारा भेजे जाते हैं नगर निगम के आडिटोरियम में शहरी निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण एवं आरक्षण निर्धारण के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मेयर सुनील उनियाल गामा सहित कई अधिकारी और लगभग 20 पार्षद मौजूद थे इस बैठक में पार्षदों ने आरक्षण को लेकर अपने अपने सुझाव दिए। रुड़की में देहरादून रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में काम करने वाली महिला नर्सों ने अपने हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं स्टाफ के एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा है जिससे निजी अस्पताल के बाहर भारी भीड़ भी लग गई वहीं पुलिस ने मौके पर जाकर किस तरह से मामला शांत कराया इस मामले में पीड़ित नर्स ने पुलिस को तहरीर दी है।