Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Dec-2022

सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक की जिसमें विभागीय मंत्री सुबोध उनियाल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वन्यजीव संघर्ष के लिए जो निर्धारित राशि पहले चार लाख थी उसे अब बढ़ाकर 6लाख कर दिया गया है ।साथ ही वन्यजीवों की जो अलग-अलग कैटेगरी थी उसे भी अब एक समान कर दिया गया है ताकि जीवो से किसी भी प्रकार का नुकसान हो उसकी भरपाई एक समान रूप से की जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है की विगत वर्षों में जो प्रस्ताव वन्य भूमि से संबंधित लंबित थे उसका भी निस्तारण किया गया उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी के वरिष्ठ नेता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए मंथन कर रहे हैं। केंद्रीय नेतृत्व की ओर से उत्तराखंड को लेकर जो रणनीति तैयार की गई है उस पर भी आगे की रूपरेखा तय की जा रही है। बैठक में प्रदेश संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही सभी जिलों आर ब्लॉक स्तर पर संगठन के विस्तार को लेकर भी रणनीति बनाई जा रही है। वैसे तो आबकारी विभाग कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करता है लेकिन आज रुड़की आबकारी निरीक्षक ने मुखबिर के द्वारा मिली सूचना पर अपनी टीम सहित मंगलौर क्षेत्र में छापेमारी की और छापेमारी के दौरान कच्ची शराब बनाने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है वही मौके से कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं राम मंदिर आंदोलन में हरिद्वार के साधु संतों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई थी इसकी अगुवाई संतो की बड़ी संस्था अखिल भारतीय संत समिति द्वारा की गई थी आज हरिद्वार में अखिल भारतीय संत समिति की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष और श्री पंचायती निर्मल अखाड़े के कोठारी जसविंदर सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई बैठक का मुख्य एजेंडा धर्म रक्षा राष्ट्र रक्षा गोरक्षा गंगा रक्षा रहा साथ ही बैठक के दौरान सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया देवपुरा आश्रम के महंत गुरमीत सिंह को जिला अध्यक्ष महंत किशनदास महाराज को महामंत्री और महंत रामानुज दास को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कड़च्छ में घर में सो रहे 8 माह के मासूम बच्चे को चोरी कर लिया गया बच्चा चोरी की घटना से आसपास के क्षेत्र में ह्ड़कंप मच गया। हरिद्वार पुलिस के द्वारा जिले भर में अभियान चलाकर साधु वस्त्रधारी और दंपति की तलाश की जा रही है।