Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Dec-2022

साइक्लोन मैंडूस का असर! ​​​​​​​12 दिसंबर से मौसम में बदलाव बंगाल में एक्टिव साइक्लोन मैंडूस तमिलनाडु में तबाही मचाने के बाद दक्षिण आंध्र प्रदेश की तरफ बढ़ गया है। मैंडूस अगर दिशा बदलकर विशाखापट्‌टनम तट से टकराता है तो इसका सीधा असर मध्यप्रदेश में भी पड़ेगा। यहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी। मैंडूस के असर से मध्यप्रदेश में 12 दिसंबर से मौसम में बदलाव होने लगेगा। अन्य शहरों में भी लागू हो सकता है पुलिस कमिश्नर सिस्टम प्रदेश में पुलिस कमिश्नर सिस्टम भले ही पूरी तरह से सफल नहीं हुआ है. लेकिन सरकार अब इसे प्रदेश के अन्य शहरों में भी लागू करने की तैयारी में है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बात के संकेत दिए हैं कि इंदौर के अलावा जल्द ही अन्य शहरों में भी कमिश्नर सिस्टम लागू किया जा सकता है. रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की जाएगी. उसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा. अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अलर्ट बाबा महाकाल की नगरी में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है. शुक्रवार की रात को टीम के साथ SSP ने सड़कों पर उतर कर मोर्चा संभाला और गिरफ्तारियां की टनल का निर्माण होने के बाद दूरी हुई कम प्रदेश की सबसे लंबी सड़क सुरंग रीवा-सीधी मार्ग पर बनकर तैयार हो गई. इसका लोकार्पण आज मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. मोहनिया टनल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में मोहनिया घाटी में बनाई गई है. मोहनिया टनल का निर्माण होने के बाद सीधी और रीवा के बीच की दूरी कम हो गई है. बैतूल में बोरवेल में फंसे 6 साल के बच्चे की मौत बैतूल में बोरवेल में फंसे 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। 84 घंटे बाद बच्चे का शव बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीम शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 3 बजे बच्चे के करीब पहुंच गई थी। सुबह 5 बजे तक शव को बाहर निकाला जा सका। 7 बजे बैतूल के जिला अस्पताल में शव को लाया गया।