Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Dec-2022

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में सिविल सेवा के 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को संबोधित किया प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि जब वह उन्हें संबोधित कर रही थीं तो उनकी स्मृति में सरदार बल्लभ भाई पटेल के शब्द गूंज रहे थे अप्रैल 1947 में सरदार पटेल ने आई.ए.एस. प्रशिक्षुओं के एक बैच से मिलते समय कहा था कि ‘‘ हमें उम्मीद करनी चाहिए और हमें अधिकार है कि हम हर सिविल सेवक से सर्वश्रेष्ठ की अपेक्षा करें चाहे वह किसी भी जिम्मेदारी के पद पर हो राष्ट्रपति ने कहा कि आज हम गर्व से कह सकते हैं कि लोक सेवक इन अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के उद्यान निदेशालय का औचक निरीक्षण किया और कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों की जानकारी ली। कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान अनुपस्थित रहने वाले एक कर्मचारी का 1 दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दिए। कृषि एवं उद्यान मंत्री ने कहा कि विभाग के निदेशक जो आज छुट्टी पर हैं उनके लिए भी निर्देश जारी किए कि भविष्य में अगर उनके द्वारा कोई अवकाश दिया जाता है तो उसकी जानकारी विभागीय मंत्री को पहले दी जाए जिससे विभाग में कोई दूर से कार्य बाधित न हो सके। आपको बता दें कि कृषि एवं उद्यान मंत्री लगातार विभाग में संचालित हो रही योजनाओं की जानकारी ले रहे है। पद ग्रहण करने के बाद पहली बार राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू उत्तराखंड दौरे पर आई हैं जिसके चलते देहरादून में जगह जगह पर हरे रंग के कपड़े नजर आ रहे हैं देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से यह हरे कपड़े हर जगह लगाए गए हैं जबकि असलियत कुछ और ही बयां कर रही है शहर भर में जो यह हरे कपड़े नजर आ रहे हैं उन्हे गंदगी और खुली नालियों को छुपाने के लिए इस्तेमाल किया गया है राष्ट्रपति के उत्तराखंड आते ही नगर निगम का इस तरह मुस्तैदी दिखाना कहीं ना कहीं निगम की पोल खोलता हुआ नजर आ रहा है । मनुष्य के साथ जानवर भी अपनी सेवा देश और समाज कल्याण के लिए देते है उसी का उदहारण है राजा नामक घोड़ा जिसने हरिद्वार घोड़ा लाइन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद आज 24 साल में निधन हो गया राजा ने हरिद्वार में 2 महाकुंभ 2 अर्द्ध कुंभ सहित कई स्नान पर्व में साडे 20 साल पुलिस विभाग में शानदार सेवा दी जिसके चलते घुड़सवार लाइन बैरागी कैंप में राजकीय सम्मान के साथ राजा को अंतिम विदाई दी गई अंतिम विदाई के दौरान पुलिस महकमे के आलाधिकारियों सहित पुलिस फोर्स मौजूद रही हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत पर डोईवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोईवाला नगर चौक में जश्न मनाया। कांग्रेस कार्यकताओं ने डोईवाला चौक पर बम पटाखे फोड़ कर एवं मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है। यह जीत हिमाचल की जनता की जीत है। और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत है। जिन्होंने दिन रात मेहनत कर पूर्ण बहुमत दिलाया। आने वाले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी और पूरे देश में जीत दर्ज करेगी। जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर के कुंडा थाना पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा शादी के लिए महँगी कीमत पर पैसा कमाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मामले में 1 महिला समेत एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है जबकी गिरोह के कुछ आरोपी अभी फरार हैं। मामले का खुलासा एसपी काशीपुर ने कुंडा थाने में किया।