Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Dec-2022

देश के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय जनरल विपिन रावत की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा मुख्यालय देहरादून में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने स्वर्गीय विपिन रावत के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज सभी ने यह संकल्प लिया है की जनरल बिपिन रावत के सपने को पार्टी और सरकार पूरा करेगी। बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी हर वर्ष स्व. विपिन रावत की पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी। उत्तराखंड पुलिस के पास जल्द अपना एक हेलीकॉप्टर होगा। जिसके लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा शासन को जल्द प्रस्ताव भेजे जाने की तैयारी है। आपदा या फिर किसी बड़ी घटना पर क्वीक रिस्पांस के लिए पुलिस का ये हेलीकॉप्टर बेहद कारगर साबित होगा। विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर की मदद से जल्द राहत पहुंचाई जा सकेगी साथ ही दूर दराज ईलाक़ों में पहुंचने में समय की बचत भी होगी। स्वास्थ्य के प्रति बेहद गम्भीर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने गुरुवार को जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए संचालित कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया तथा उपस्थित कार्मिकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गौरतलब है कि बीते दिनों जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में गर्भवती महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण एवं उनके स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने तथा सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए थे। तथा कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 7417162869 का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए थे। किरगिस्तान में आयोजित हुई एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रूद्रप्रयाग बामसू गाँव के आर्यन कंडारी ने गोल्ड जीतकर उत्तराखंड के साथ-साथ भारत का नाम भी रोशन किया है। आर्यन की इस उपलब्धि से जनपद में खुशी का माहौल है। आर्यन कंडारी ने एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए डेड लिफ्ट में एक गोल्ड और पावर लिफ्टिंग में ओवरऑल एक गोल्ड और बेस्ट लिफ्टर का खिताब भी अपने नाम किया है। ठगी परिवार जमाकर्ता परिवार के लोग गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इन्‍होने एक सोसायटी पर करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप लगाया। सोसायटी के खिलाफ कार्रवाई करने तथा उनकी जमा राशि दिलाने की का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है और चेतावनी दी कि जल्द सोसायटी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को मिली जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है कई विधानसभा चुनाव हारने के बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का परचम लहराया है इसको लेकर हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया युवा नेता समर्थ अग्रवाल का कहना है कि जीत का सिलसिला एक बार फिर से चालू हुआ है आने वाले वक्त में हर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी सरकार बनाने का काम करेगी