छिंदवाड़ा जा रही बस की ट्रक से टक्कर! बुधवार-गुरुवार रात करीब 3 बजे बस और ट्रक की भिड़ंत MP में मुलताई-बैतूल हाईवे पर ससुन्दरा के पास बुधवार-गुरुवार रात करीब 3 बजे बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इसमें बस में सवार 40 यात्री बुरी तरह घायल हो गए हैं। बस भोपाल से छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी वहीं ट्रक बैतूल की ओर जा रहा था। ससुन्दरा के पास ट्रक गलत दिशा से हाईवे पर आ गया जिससे दुर्घटना हुई। टक्कर के बाद ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। बस का ड्राइवर बस में फंस गया था उसे मुश्किल से निकाला जा सका। 400 फीट गहरे बोरवेल में 40 घंटे से फंसा मासूम मध्यप्रदेश के बैतूल में बोरवेल में गिरे 6 साल के बच्चे को 40 घंटे बाद भी निकाला नहीं जा सका। बोर 400 फीट गहरा है। बच्चे को निकालने के लिए बोर के समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है लेकिन लगातार पानी आने की वजह से गड्ढे की गहराई ज्यादा नहीं बढ़ाई जा सकी है। बोरवेल के समानांतर 45 फीट का गड्ढा खोदा जा चुका है। बीजेपी विधायक राहुल सिंह लोधी का निर्वाचन शून्य घोषित मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राहुल सिंह लोधी मुश्किल में घिर गए हैं। हाईकोर्ट ने विधायक के चुनाव को शून्य घोषित करने का आदेश दिया है। साथ ही कहा है कि उन्हें विधायक पद की सुविधाएं नहीं दी जाएं। कांग्रेस की पूर्व विधायक चंदा रानी गौर ने उन पर शपथ पत्र में जानकारी छुपाने का आरोप लगाया था। ऑटो ड्राइवर ने की नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ एमपी के शिवपुरी में चलते ऑटो में ऑटो ड्राइवर ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की। इससे घबराई छात्रा ने चलते ऑटो से छलांग लगा दी। छात्रा को आरोपी ड्राइवर स्कूल छोड़ने जा रहा था। छात्रा 10वीं में पढ़ रही है। पिता ने अपनी बेटी को स्कूल भेजने और वहां से उसे वापस लाने के लिए ऑटो लगा रखा है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सुबह कोहरा छा रहा मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर बदल गया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सुबह कोहरा छा रहा है। दिन में भी ठंड बढ़ गई है।