उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किए गए यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के ऐलान के बाबत बनाई गई कमेटी तेजी से अपना काम कर रही है उत्तराखंड की तर्ज पर ही गुजरात चुनाव में भी यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की बात जहां कहीं गई वहीं मध्यप्रदेश सरकार भी सब लागू करने की तैयारी में है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राज्य में गठित कमेटी लोगों से अलग-अलग इलाकों में जाकर बातचीत कर रही है और जल्द ही एक बड़ा जनसंवाद कार्यक्रम भी आयोजित होगा बीते कुछ सालों पहले देहरादून की जिस इंदिरा मार्केट के रि-डेवलपमेंट की नीव हरीश रावत ने रखी थी उसका काम आज तक नहीं हो सका था लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरे विधि विधान के साथ इंदिरा मार्केट के रि-डेवलपमेंट के कार्यों का भूमि पूजन कर शिलान्यास कर दिया है बता दें कि 242 करोड़ 32 लाख की लागत से इंद्रा मार्केट का रि - डेवलपमेंट के काम होंगे जबकि इसी दौरान मुख्य मंत्री ने कुल 257.22 करोड़ की अलग अलग योजनाओं का शिलान्यास किया साथ ही 698.74 लाख की योजनाओं का लोकार्पण भी किया गया है। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के 97 फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करने के लिए राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू 9 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे मसूरी पहुंच वही है जिसकी तैयारियों को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने रिहर्सल की लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के पोलो ग्राउंड स्थित हेलीपैड का आज पुलिस के आला अधिकारियों ने निरीक्षण किया इस दौरान लाइब्रेरी चौक से लेकर पोलो ग्राउंड हेलीपैड तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे दत्तात्रेय जयंती पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय अनुसूया मेले को लेकर प्रदेश के अलग-अलग कोनों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर पहुंचते हैं। इस मेले का आकर्षण क्षेत्र के पांच आराध्या देवियों की डोलिया रहती हैं और यह डोलिया अलग-अलग गांवों से होकर मंडल क्षेत्र से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित अनुसूया माता मंदिर में विराजमान होती हैं दिल्ली के (mcd) निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली शानदार जीत से खुश आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में जमकर जश्न मनाया इस दौरान एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर तथा पटाखे चलाकर खुशियां मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने मध्य हरिद्वार क्षेत्र में विजय जुलूस भी निकाला। आने वाले समय में उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी के लिए स्वर्णिम अवसर होने का दावा किया। विवेक विहार कॉलोनी स्थित जिला कार्यालय पर एकत्र हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को दिल्ली की जीत पर बधाई दी।