बच्चों के जवाब पर CM के ठहाके! बच्चों के जवाब पर CM के ठहाके! शिवराज को स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री बता दिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री बता दिया। सीएम शिवराज सिंह सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में सीएम राइज स्कूल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे वह बच्चों से बात कर रहे थे। तभी एक टीचर ने बच्चों से पूछा- आप इन्हें जानते हैं तो बच्चों ने कहा हां प्रधानमंत्री। बच्चों के जवाब पर खूब ठहाके लगे। तभी वहां खड़े एक अधिकारी ने कहा कि ये तो बाद में बनेंगे। दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज होगी जमानत दिग्गज कांग्रेस नेता (Congress Leader) और पूर्व मुख्यमंत्री के साथ ही चर्चा में रहने वाले राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) 7 साल पहले दिए बयान पर मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं. 2014 में दिए एक बयान के मामले में उनके खिलाफ भोपाल ( Bhopal ) की एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) में मानहानि का केस (Defamation Case) दर्ज हुआ है. मामले की सुनवाई 11 जनवरी को होगी. संभवतः इसमें दिग्विजय सिंह को पेश होना पड़ेगा. पहले सरकारी पंचकर्म एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन राजधानी भोपाल में कलियासोत डैम के किनारे देश के पहले सरकारी पंचकर्म एंड वेलनेस सेंटर का आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उद्घाटन किया। पहाड़ी पर बने इस सेंटर में हरियाली और डैम के किनारे लोगों को पंचकर्म की फैसिलिटी मिलेगी। हज कमेटी के अध्यक्ष का इलेक्शन आज नवगठित मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष के इलेक्शन मंगलवार को होंगे। 3 घंटे चलने वाली प्रोसेस में कमेटी के अध्यक्ष का फैसला हो जाएगा। कमेटी में शामिल किए गए 12 सदस्यों में भोपाल से विधायक आरिफ मसूद भी शामिल हैं। मॉस्किटो किलर्स का इस्तेमाल भी हिंसा आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री विनम्र सागर ने कहा कि मॉर्टिन-गुडनाइट जैसे मॉस्किटो किलर्स का इस्तेमाल अहिंसक समाज का हिस्सा नहीं है। मच्छरों को मारना भी हिंसा है। आचार्य श्री के परम शिष्य श्री विनम्र सागर जी महाराज 72 समोशरण एवं अरिहंत चक्र महामंडल विधान भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए छतरपुर में हैं।