Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Dec-2022

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय मुनस्यारी महोत्सव का आगाज हो गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधिवत दीप जलाकर महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने यहां की लोक संस्कृति को वैभवशाली बताते हुए कहा कि इस तरह के महोत्सव से लोगों को एकजुटता का बल मिलता है। उन्होंने महान सर्वेयर पंडित नैन सिंह रावत को याद करते हुए कहा कि जोहार घाटी ने अनेक ख्याति प्राप्त रत्न दिए हैं। उत्तराखंड के एक हजार गांवों को सोलर ऊर्जा से रोशन किए जाने के लक्ष्य पर काम शुरू हो गया है। उत्तराखंड में सौर ऊर्जा उत्पादन की असीम संभावनाएं हैं। सरकार ने एक हजार गांवों में बंजर पड़ी पूरब मुखी जमीनों को चिन्हित भी कर लिया है। सरकार चाहती है कि इन गांवों में सौर ऊर्जा से ही विद्युत सप्लाई की जाए। धामी सरकार का मानना है कि इससे स्थानीय रोजगार के साथ-साथ सस्ती बिजली भी लोगों को मिल सकेगी। रूड़की के भंगेड़ी महावतपुर जिलापंचायत सीट पर निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य की शैक्षिक योग्यता के संबंध में मांगी गई सूचना में एक बड़ा खुलासा हुआ है। भंगेड़ी महावतपुर सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खुर्शीदा पत्नी शहज़ाद ने जीत हासिल की थी। इसी सीट पर पूर्व प्रधान गफ्फार की पुत्रवधु भी चुनाव मैदान में थी अब भंगेड़ी महावतपुर के पूर्व प्रधान गफ्फार और उनके पुत्र अनस ने प्रेस कांफ्रेंस कर निर्वाचित जिलापंचायत सदस्य खुर्शीदा की शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र पर सवाल खड़े किए है। धारचूला सीमांत मे नेपाल के द्वारा पत्थरबाजी ओर भारतीय नागरिकों को नेपाल पुलिस द्वारा मारपीट के प्रकरण से नाराज व्यपार सघं ने कार्यवाही की है। लगातार नेपाल की बचकाना हरकतों से धारचुला मे भारतीय व्यापारीयों मे उबाल आगया सीमा पुल को तीन घन्टे तक भुपेन्द्र थापा अध्यक्ष व्यापारमडंल के नेतृत्व म7 बन्द कीया गया भुपेन्द्र थापा ने बताया की सयुंक्त मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने तीन दिन के अंदर कार्यवाही न की तो समस्त अन्तरराष्ट्रीय पुलों को वयपारी बन्द कर नेपाल के खिलाफ आंदोलन करेगें। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर यान नियम 1989 में संशोधन किया है इसके तहत सभी भारी माल वाहनों और भारी यात्री वाहनों की ऑटोमैटिक फिटनेस जांच एक अप्रैल 2023 से अनिवार्य होगी उत्तराखंड सरकार 2022 में ही इसे लागू करने जा रही है इसको लेकर हरिद्वार के ट्रैवलर्स व्यवसायियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है कुछ दिन पूर्व देहरादून के साथ पूरे उत्तराखंड में उत्तराखंड परिवहन महासंघ के आवाहन पर चक्का जाम किया गया था मगर सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया आज इसके खिलाफ ट्रैवलर्स व्यवसायियों ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया