Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Dec-2022

MP में मौत बनकर आया ट्रक VIDEO प्रदेश में रतलाम में एक बड़ा हादसा हो गया MP के रतलाम में एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें 7 लोगों की जान चली गई। हादसा शहर से करीब 27 किलोमीटर दूर सातरुंडा चौराहे पर हुआ। बताया जा रहा है कि यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को टक्कर मार दी। 5 लोगों की मौत हो गई बाद में 2 और लोगों ने दम तोड़ दिया। सड़क हादसे का CCTV वीडियो भी सामने आया है। मंत्री सारंग ने स्वीकार की कमलनाथ की चुनौती कमलनाथ की राहुल गांधी से हिंदू धर्म पर बहस की चुनौती मंत्री विश्वास सारंग ने स्वीकार की। उन्होंने कहा- राहुल गांधी से हिंदू धर्म पर बहस कि चुनौती को मैं उसे स्वीकार करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं धर्म का बहुत बड़ा ज्ञानी नहीं हूं लेकिन कमलनाथ की इस चुनौती को स्वीकार करता हूं। शहर के 19 स्थानों से अब नो थू-थू अभियान चलाया स्वच्छता अभियान के साथ-साथ शहर को रेड स्पॉट से मुक्त करने हेतु इंदौर शहर के 19 स्थानों से अब नो थू-थू अभियान चलाया। इसके तहत महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने महू नाका चौराहा से अभियान का शुभारंभ किया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा स्टॉप रेड स्पॉट एक्सप्रेस वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। उक्त वाहन द्वारा शहर में आगामी 1 माह तक प्रतिदिन नागरिकों को यहां वहां ना थूकने के लिए बनाए गए गीत को लांच किया गया। रीवा में दो कार सवार जिंदा जले रीवा में दो कार सवार जिंदा जल गए। घटना चोरहटा थाना इलाके के जेपी ओवरब्रिज के पास की है। पुलिस के मुताबिक रविवार रात 2 बजे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार को 100 मीटर तक घसीटते चला गया। CNG गैस किट होने की वजह से कार जल गई। कार सवार दो लोग अंदर ही फंस कर जिंदा जल गए। घटना में ट्रक भी जल गया।