उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का मूल के लिए बनाई गई कमेटी का कार्यकाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कमेटी के द्वारा राज्य भर में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें गठित कमेटी जनता से सुझाव लेने का काम कर रही है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सुभाष रोड स्थित लॉर्ड वेंकटेश्वर हॉल में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार समारोह में दिव्यांगजनों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियों में भी दिव्यांगजनों के लिए क्षैतिज आरक्षण 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत किया गया है। प्रत्येक जनपद में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से दिव्यांगजनों को सभी सरकारी योजनाओं को लाभ दिया जा रहा है। अवैध निर्माणों पर विकास प्राधिकरण की सख्ती लगातार जारी है। एचआरडीए की टीम ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चार निर्माणों पर सील की कार्रवाई की है साथ ही नियमानुसार कार्य करने की नसीहत की है। एचआरडीए अधिकारी डीएस रावत ने बताया अवैध निर्माणों पर नोटिस सील और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है ये अभियान लगातार जारी रहेगा। कुछ दिन पहले कुछ युवकों चमोली के निवासी विपिन रावत के सर पर डंडे से प्रहार किया गया था जिसकी वजह से विपिन रावत गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के लिए उसे महंत इंद्रेश अस्पताल ले जाया गया था वहीं आज इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई आपको बता दें बीती 24 तारीख को दर्ज हुए मुकदमे में लापरवाही बरतने व समझौते कराने का लक्खीबाग चौकी इंचार्ज पर आरोप लगा है जिसके बाद तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज को सस्पेंड भी किया जा चुका है । भगवानपुर में किराए के मकान में रहे युवकों ने मिलकर पौड़ी गढ़वाल के युवक की हत्या कर दी। इसके बाद वह शव को मकान में रखी अनाज की टंकी में डालकर फरार हो गए। कई दिन बाद मकान मालिक की ओर से मकान खोलने पर घटना का खुलासा हुआ। एसएसपी अजय सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही हत्यारों का पता लगा रही है।