Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Dec-2022

MP की शराबी पुलिस! वीडियो वायरल विरोध किया तो वर्दी का रौब दिखाकर धमकाया MP के ग्वालियर में एक बार फिर नशे में चूर दो पुलिसकर्मियों का VIDEO सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी इतने नशे की हालत में थे कि उन्होंने एक कार में टक्कर मार दी। कार चालक ने जब विरोध किया तो नशे में चूर पुलिसकर्मी कार चालक से अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपनी वर्दी का रौब झाड़ने लगे। सेंट्रल लाइब्रेरी में श्रद्धांजलि और सर्वधर्म सभा भोपाल गैस कांड की 38वीं बरसी पर सेंट्रल लाइब्रेरी में श्रद्धांजलि और सर्वधर्म सभा हुई। CM शिवराज सिंह चौहान भी सभा में शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि 2-3 दिसंबर 1984 की रात भुलाए नहीं भूलती। मुख्यमंत्री ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का आह्वान भी किया। भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में शनिवार को 11वां दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में आज शनिवार को 11वां दिन है। यात्रा अभी आगर-मालवा जिले में है। राहुल की यात्रा के पीछे इंदौर-कोटा नेशनल हाईवे पर बड़ी संख्या में वाहन चल रहे हैं। कांग्रेस विधायक की पत्नी और सहयोगी को 2 साल की सज़ा जमीन धोखाधड़ी के मामले में ग्वालियर की विशेष अदालत ने सुमावली सीट से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह उनकी पत्नी और एक सहयोगी को 2- 2 साल की सज़ा सुनाई है. साथ ही सभी दोषियों पर 10-10 हज़ार का अर्थदण्ड भी लगाया है. दरअसल साल 2011 में विधायक ने महाराजपुरा इलाके की सरकारी जमीन को प्लॉट के रूप में बेच दिया था. मेडिकल छात्राओं से छेड़छाड़ पर फोड़ी कार खंडवा मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात 10.30 बजे उपद्रव हो गया। कॉलेज स्टूडेंट्स ने कैंपस में 5 युवकों की कार फोड़ दी। उन्हें बुरी तरह पीटा। डीन का आरोप है कि सभी युवक नशे में थे। कार से आए 5 रईसजादे सिक्योरिटी तोड़कर कैंपस में घुस गए। गर्ल्स हॉस्टल के सामने कार घुमाई और वहां टहल रहीं छात्राओं से छेड़छाड़ की। प्रदेश में कई शहरों में रात का पारा लुढ़का मध्यप्रदेश में ठंड बढ़ गई है। कई शहरों में रात का पारा लुढ़का है। 5 दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ेगी और पूरा प्रदेश ठिठुरने लगेगा। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इंदौर-भोपाल के मुकाबले जबलपुर और ग्वालियर में ठंड का असर ज्यादा रहेगा।