Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Dec-2022

एमपी में लागू होगी समान नागरिक संहिता! MP में लागू होगी समान नागरिक संहिता एमपी में लागू होगी समान नागरिक संहिता! मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता लागू होना चाहिए. इसके लिए प्रदेश में कमेटी बनाई जाएगी. सीएम ने ये बयान बड़वानी के सेंधवा में चाचरिया गांव में दिया है. बच्ची मोबाइल में गेम खेलते-खेलते कुएं में जा गिरी शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र में एक आठ साल की बच्ची मोबाइल में गेम खेलते-खेलते कुएं में जा गिरी। जानकारी अनुसार सुरवाया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गड़ीबरोद मे भोला सरदार की 8 वर्षीय बालिका गुड्डी मोबाइल लेकर गेम खेल रही थी। वो मोबाइल गेम में इतनी तल्लीन हो गई की उसे और कोई सुध ही नहीं रही। गुड्डी चलते चलते पास ही स्थित कुएं में जा गिरी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज 10वां दिन मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज 10वां दिन है। राहुल गांधी के साथ मीनाक्षी नटराजन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उनकी पत्नी अमृता सिंह और विधायक जयवर्धन भी चल रहे हैं। यात्रा अपने 86वें दिन आगर-मालवा जिले में पहुंची। कॉलेज के 6 प्रोफेसरों को 5 दिन के लिए सस्पेंड किया इंदौर के नवीन शासकीय विधि कॉलेज के 6 प्रोफेसरों को 5 दिन के लिए सस्पेंड किया गया है. बीजेपी से जुड़े छात्र संगठन अखिल विद्यार्थी परिषद ने प्रोफेसरों पर धार्मिक कट्टरता फैलाने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. छात्रों ने शिक्षकों पर कॉलेज का माहौल खराब करने और विवादित टिप्पणियां करने का भी आरोप लगाया है. ग्वालियर में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोली चली ग्वालियर में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोली चली है । गोला का मंदिर में 12वीं के छात्र अन्नी उर्फ रोहित पाल किसी कार्यक्रम में जाने के लिए खड़ा था तभी वहां बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र अमन यादव आया और उसने गोली चला दी। इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई है। फायरिंग में अमन यादव पेट और हाथ में गोली लगने से घायल हुआ है। वहीं दूसरी तरफ से अन्नी पाल भी पैर में गोली लगने से घायल हुआ है।