विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून मैं जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया आपको बता दें कि यह रैली गांधी पार्क से शुरू हुई जिसने शहर के प्रमुख स्थानों मैं लोगों को जागरूक किया वही स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में जन जागरूकता रैली निकाली जा रही है राज्य भर में एड्स के करीबन 5 हजार से अधिक मामले हैं उन सभी के लिए सरकार ने उचित व्यवस्था की है महिला आरक्षण विधेयक को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुजाता पॉल ने स्वागत करते हुए कहा की भाजपा कभी जनता की सरकार बन नही सकती। कांग्रेस ही उत्तराखंड की महिलाओं के लिए क्षैतीक आरक्षण जीओ के माध्यम से लेकर आई थी । कांग्रेस ही चाहती थी की उत्तराखंड की महिलाओं को दिया जाए इसलिए जब यह विधेयक लाया गया तो हमने इसका स्वागत किया। जसपुर स्थित जेनेसिस स्कूल के कक्षा 12 वी के छात्र प्रियांशु शर्मा उत्तराखंड बॉर्डर से सटे उत्तरप्रदेश के रायपुरी गांव के निवासी है प्रियांशु का खेल की तरफ विशेष रुझान है प्रियांशु पहले भी इंडो नेपाल चेम्पियनशिप 2022 ओर नेशनल चेम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीत चुके है अब प्रियांशु ने एशिया चेम्पियनशिप में लांग जम्प में7.2 मीटर कूदकर म्यामार को हराकर गोल्ड मैडल हासिल किया और इसके साथ ही प्रियांशु शर्मा ने बताया कि वर्ल्ड चेम्पियनशिप में वो सेलेक्ट हो चुके है ओर जल्द ही उसमें भी गोल्ड मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन करेंगे वंही अपनी इस जीत का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया नगर के गुलाबराय निवासी शुभम काल का विज्ञान महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है। शुभम काला ने हाल ही में राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव हल्द्वानी में प्रतिभाग किया। शुभम द्वारा नवीन तकनीकी का एक ड्रोन तैयार किया गया है खास तौर पर है भारतीय सेना के लिए इसे तैयार किया है जिसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया। ड्रोन में बंदूक लगाई गई है जो हवा में फायर करती है जबकि ड्रोन में बम रखने की जगह भी बनाई गई है जिससे हवा में ही दुश्मनों की बैंकों में फेंक कर उसे नष्ट किया जा सकता है। यही कारण है कि शुभम का राज्यसे राष्ट्रीय स्तरीय विज्ञान महोत्सव के लिए चयन हुआ है। गढवाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय का 10वाँ दीक्षांत समारोह धूम-धाम से मनाया गया। दीक्षांत समारोह का उद्घाटन इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष व नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने किया। स्वामी मन्थन प्रेक्षागृह चौरास मे आयोजित हुए कार्यक्रम की शुरूआत नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गढवाल विश्वविद्यालय की कुलपति एवं कुलाधिपति द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद गढवाल विवि के प्रोफेसरों संकाय अध्यक्षों द्वारा कुलसचिव के नेतृत्व में शोभा यात्रा भी निकाली। दीक्षांत समारोह में केन्द्रीय गढवाल विश्वविध्यालय के तीनों कैम्पस व अन्य एफिलेटेड कॉलेजों के 150 शोध छात्र-छात्राओं को पीएचडी डिग्री प्रदान की गई वहीं 59 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मैडल दिए गये। खास बात यह है कि कुल 59 गोल्ड मैडलिस्टों में 47 लड़कियां थी।