उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हो गई है सदन की हँगामेदार शुरुआत हुई है वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सदन की कार्यवाही मे प्रतिभाग किया वही पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विपक्ष सदन में जन सरोकारों से जुड़े हुए मुद्दे उठाए सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने विधानसभा सत्र के पहले दिन कहा कि पुष्कर सिंह धामी के सरकार ने अपने कार्यकाल में उत्तराखंड में बहुत शानदार काम किए हैं और कई महत्वकांक्षी योजनाओं को प्रारंभ किया जिस कारण से बहुत तेज रफ्तार से उत्तराखंड का विकास हो रहा है। तमाम क्षेत्रों में उत्तराखंड राज्य प्रगति कर रहा है आज खुशी की बात यह है कि अभी तक सदन की कार्रवाई व्यवस्थित और सुगम तरीके से चल रही है आज प्रश्नकाल बहुत सुचारू और प्रभावशाली रूप से चला जिसमें के प्रश्न पूछे गए। हरिद्वार जनपद की झबरेड़ा विधानसभा से विधायक वीरेंद्र जाती विधानसभा पहुंचे इस दौरान मीडिया से मुखातिब उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्वस्थ व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है इसीलिए उन्होंने प्रदेशवासियों को संदेश देने के लिए यह फैसला लिया कि वह साइकिल से विधानसभा पहुंचे... उन्होंने आरोप लगाया की हरिद्वार जनपद में चिकित्सकों के कई पद सृजित थे लेकिन उन्हें अभितक भरा नहीं गया उन्होंने कहा की कई दफा उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से भी बात की लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पाया कहा इसलिए वे साइकिल से पहुंचे हैं ताकि फिट रहें क्योंकि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से भगवान भरोसे हैं। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा मसूरी से किंक्रेग तक स्वरोजगार करने वाले ग्रामीणों को सीलिंग और धवस्तीकरण के नोटिस जारी करने के बाद स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है आज सभी दुकानदारों द्वारा विरोध में दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया गया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई लोगों का आरोप था कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण के नाम पर लोगों का शोषण किया जा है जबकि ग्रामीणों द्वारा अपनी भूमि पर स्वरोजगार करने के लिए पिछले 30-35 वर्षों से छोटी छोटी दुकाने खोल कर अपने परिवार का भरण पोषण किया जा रहा है साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा ऊंचे रसूख वालों पर कोई कारवाई नहीं की जाती लेकिन गरीब लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है हरिद्वार में समस्त टैक्सीऑटोबैटरी रिक्शा यूनियनो ने एक दिवसीय हड़ताल कर सरकार को जगाने का काम किया है। उत्तराखंड सरकार द्वारा 10 साल से ऊपर के डीजल वाहनों पर रोक लगा दी गई है। जिसको लेकर करीब 45 यूनियनो ने एकत्र होकर इसका विरोध करना भी शुरू कर दिया है। समाज में जो जरूरतमंद लोग है उन तक पहुँच कर उनके ज़रूरत को पूरा करना है सच्ची समाजसेवा है यह बात अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कही । हल्द्वानी में नैनीताल शाखा द्वारा आयोजित स्वास्थ शिविर के आयोजन के अवसर पर यह बात कही । उन्होंने कहाँ की मदद के लिए एक साथ खड़ा होना और साथ साथ ज़रूरतमंद तक पहुँचना ही समाज को भी मज़बूत बनाता है । इस दौरान प्रदेश राजनीतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रवि सरन ने कायस्थ समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताया । ज़िला अध्यक्ष डा राजीव और ड़ा सीमा श्रीवास्तव ने स्वास्थ शिविर के दौरान सभी बुजुर्ग लोगों का स्वास्थ चेक किया और ज़रूरी दवाए भी वितरित की । कार्यक्रम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश संगठनमंत्री सुशील सक्सेना युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री सौरभ सक्सेना श्री हितेंद्र सक्सेना श्री रविसरन जी जिला नैनीताल के अध्यक्ष महासचिव अतुल श्रीवास्तव प्रदेश कोषाध्यक्ष हितेंद्र सक्सेना और प्रदेश युवा अध्यक्ष सौरभ सक्सेना डॉ राजीव श्रीवास्तव सचिव अतुल कुमार श्रीवास्तव संगठन मंत्री चितरंजन श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष प्रभात सक्सैना नगर सचिव नवल किशोर सक्सेनाश्री सर्वेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।