Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Nov-2022

राहुल गांधी कमलनाथ और दिग्विजय का डांस! बच्चो के साथ जमकर नाचे राहुल गांधी कमलनाथ और दिग्विजय! मध्यप्रदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मंगलवार को मंगलवार को सातवां दिन है। यात्रा सुबह सांवेर से शुरू हुई। टी ब्रेक के दौरान राहुल ने बच्चों के साथ चाय-नाश्ता किया। उन्होंने बच्चों से उनके भविष्य को लेकर बात भी की। इस दौरान राहुल गांधी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने बच्चों के साथ डांस भी किया। चुनाव प्रचार में केजरीवाल को करप्शन की वॉल बताया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार में केजरीवाल को करप्शन की वॉल बताया। CM BJP कैंडिडेट्स के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा- सभी जानते हैं ऐसा कोई सगा नहीं जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं। रायसेन में भूसे के ट्रक से बाइक की टक्कर सोमवार रात 10 बजे रायसेन जिले के भोपाल-विदिशा रोड सलामतपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लामाखेड़ा मोड के पास भूसा से भरे ट्रक ने तीन बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसमें घटना स्थल पर ही तीनों मौत हो गई। तीनों युवक पेशे से पत्रकार हैं। बुरहानपुर में वन चौकी में देर रात तोड़फोड़ बुरहानपुर में वन चौकी में देर रात तोड़फोड़ की गई। आरोपी बंदुकें और कारतूस लूट ले गए। चौकीदार से मारपीट की भी बात सामने आई है। घटना नेपानगर तहसील की नावरा वन रेंज के ग्राम बाकड़ी की है। कलेक्टर ने छात्र को कलेक्टर की कुर्सी पर बैठा दिया डिंडोरी में नवमी कक्षा का एक छात्र खुशी से झूम उठा. जब उसे कलेक्टर विकास मिश्रा ने कलेक्टर की कुर्सी पर बैठा दिया. कलेक्टर के आमंत्रण पर नवमी का छात्र रुद्र प्रताप अपने माता-पिता के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा था. कलेक्टर ने खुद छात्र और उसके माता-पिता का वेलकम किया. फिर अपनी कुर्सी पर बैठाया.