Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Nov-2022

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टिहरी स्थित परोगी (अगलाड़) में अठजूला मेले में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने लगभग ₹126.58 करोड़ की 29 योजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने परोगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना हेतु घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के मेले गांवों को जोड़ने का काम करने के साथ ही लोक संस्कृति को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होने जा रहा है।वहीं शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले यानी 28 नवंबर को विधानसभा प्रभारी सचिव हेमचंद्र पंत ने कार्यमंत्रणा समिति और विधानमंडल दल के बैठक की सूचना सर्वदलीय नेताओं को जारी किया है। जिसमें शिरकत करने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पहुँचे जहां नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सत्र के बिज़नेस को बढ़ाने की जरूरत हैसत्र के कार्य दिवसों को आगे बढ़ाना चाहिए। उत्तराखंड राज्य को बनाने में आंदोलनकारियों की बहुत बड़ी भूमिका रही है साथ ही उत्तराखंड राज्य को बनाने में आंदोलनकारियों ने अपना बलिदान भी दिया है विधानसभा के सामने राज्य आंदोलनकारीयो ने एक दिवसीय धरना दिया। उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया। आंदोलनकारी ने भू कानून की मांग को लेकर उत्तराखंड की राजधानी गैरसैण हो 10% क्षेतिज आरक्षण की मांग को लेकर प्रदेश में हुए अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच हो इन तमाम बिंदुओं को लेकर प्रदर्शन किया। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक संपन्न हुई है विधानसभा को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने के बारे में चर्चा की गई है विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का कहना है कि सभी विधायकों से अपेक्षा की गई है कि शांतिपूर्ण तरीके से सदन में अपने बातों को रखेंगे।वहीं एक सवाल के जवाब में उनका कहना है कि विधानसभा के कर्मियों को लेकर जो हलफनामा दाखिल किया गया है वह पत्र कहां से पत्र लीक हुआ है इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है फिलहाल उन्होंने अपने हलफनामे में किसी भी मुख्यमंत्री का नाम का जिक्र नहीं किया है। सिडकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हजारा ग्रंट का एक मामला सामने आया है। आपको बताते चलें कि 10 हजार का इनामी बदमाश वाजिद निवासी हजारा ग्रंट मजदूरी के बहाने महिला को बाग में ले जाकर गैंगरेप करने वाले आरोपियों को पकड़ने गई सिडकुल थाने की पुलिस को महिलाओं ने घेर लिया। 10 हजार के इनामी एक आरोपी को भी पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया । हंगामा बढ़ने पर पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। अब पुलिस ने काम में बाधा डालने के आरोप में महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक टीम अब नए सिरे से आरोपी की तलाश में जुट गई है।