Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Sep-2022

CM की दौड़ में नरोत्तम मिश्रा! समर्थकों में जोश प्रदेश का मुखिया कैसा हो नरोत्तम मिश्रा जैसा हो' मुख्यमंत्री की दौड़ में नरोत्तम मिश्रा! मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को मैहर में देवी दर्शन कर सतना पहुंचे, तो यहां समर्थकों ने जोश में 'प्रदेश का मुखिया कैसा हो नरोत्तम मिश्रा जैसा हो' जैसे नारे लगाने शुरू कर दिए। नारेबाजी के बाद मीडिया के लोगों से बातचीत करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने kaha कि प्रदेश में सीएम की कोई दौड़ ही नहीं चल रही। अगर कोई दौड़ होती तो वे शामिल होते, शिवराज ही सीएम हैं और सब उनके साथ हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय प्रवास पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय प्रवास पर शनिवार को ग्वालियर पहुंच रहे हैं। वह शनिवार दोपहर 3 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर आएंगे और यहां से सीधे अनुसूचित जाति समाज के सम्मेलन में पहुंचकर प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। तीन दिन में केंद्रीय मंत्री सिंधिया एलिवेटेड रोड के भूमिपूजन से लेकर कई सामाजिक और धार्मिक आयोजन में भाग लेंगे। मंडियों में लहसुन की आवक और मूल्य पर बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंडियों में लहसुन की आवक और मूल्य पर बैठक ली है. उन्होंने कहा है कि लहसुन उत्पादक किसानों को फसल के सही दाम दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं. भिंड में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ भिंड के दबोह थाना क्षेत्र में फरदुआ के हार में पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार सुबह भिड़ंत हो गई। लंबी चली फायरिंग के बाद 4 बदमाशों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कई गांव में बदमाश राह चलते किसानों से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे अपने सेवाकाल में 10 साल ग्रामीण क्षेत्रों को देने होंगे स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर पॉलिसी जारी कर दी है. नई पॉलिसी के तहत अब शहरी क्षेत्रों में कई सालों से जमे टीचरों को ग्रामीण इलाकों में भेजा जाएगा. सभी टीचरों को अब अपने सेवाकाल में 10 साल ग्रामीण क्षेत्रों को देने होंगे.