भू कानून की मांग लगातार उत्तराखंड में लंबे समय से उठ रही है इस कानून को लेकर लगातार आंदोलन भी हो रहे हैं भू कानून समिति के सदस्य राजेंद्र अजय ने कहा कि समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई है। इस पर मुख्यमंत्री का रवैया संवेदनशील रहा है। उम्मीद है कि इस मुद्दे पर सरकार जल्दी कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेगी। वही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि जब सरकार ने भू कानून को लेकर कमेटी गठित की थी, तो उस वक्त कमेटी द्वारा लोगों से सुझाव मांगे गए थे तब कांग्रेसी कहां सोए हुए थे और उन्हें क्यों अपने सुझाव नहीं दिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर कांग्रेस भू कानून को लेकर गंभीर है तो वह अभी भी एक मॉडल ड्राफ्ट बनाकर सरकार को दे सकती है। उत्तराखंड में लगातार भर्तियों क़ो लेकर सवाल खडे उठ रहें है उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तमाम भर्तियां शक के दायरे में हैं ऐसे में इस आयोग क़ो भंग करने की मांग भी लगातार उठने लगी है अब मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को सरकार को कर देना चाहिए भंग उनके अनुसार जिस तरह का ट्रेक रिकॉर्ड इस आयोग का रहा लगातार गिरफ़्तारी हो रही हैं ऐसे में बहुत जरुरी हैं इसका भंग होना और सरकार लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्तियां कराने जा रही हैं जिससे युवाओं को न्याय मिलेगा उत्तराखंड में बोर्ड के लगभग डेढ़ लाख करोड़ की संपत्तियां व्याप्त है और इन्हें संपत्तियों में से कई ऐसी संपत्ति आए हैं जिन पर अवैध कब्जे हो रखें। इन अवैध कब्जो पर अब वफ्फ बोर्ड काफी सख्त नजर आ रहा है । उत्तराखंड बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स की मानें तो जल्द ही अवैध संपत्तियों को गिराने में धामी सरकार का बुलडोजर कार्रवाई करता हुआ नजर आएगा । क्योंकि यह संपत्तियां अल्पसंख्यक समाज के उन गरीब बच्चों की है ...जिनके भविष्य सुधारने की जिम्मेदारी वफ्फ बोर्ड पर है । ऐसे में अगर किसी व्यक्ति ने वफ्फ बोर्ड की संपत्ति पर अवैध कब्जा किया है तो उसके खिलाफ धामी सरकार का बुलडोजर चलता हुआ नजर आएगा। पूरे भारत में लंपी बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, इस बीमारी ने उत्तराखंड में भी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। डोईवाला छेत्र में इस बीमारी से बहुत सी गाय बीमार है, तो कई गायों की मौत भी इस बीमारी से हो चुकी है। पशु चिकित्साक डॉ पूजा पांडे ने बताया की यह बीमारी गाय में हो रही है, जिसमें गाय के शरीर पर फोड़े व पैरो में सूजन आ रही है। साथ ही बुखार भी हो रहा है। जिसके लिए लगातार डोईवाला छेत्र में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिन गाय को यह बीमारी हो गई है, उसका मुफ्त इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा की कई पशु पालकों में यह भ्रम है कि जिसको ये बीमारी हो गई है उसके दूध का इस्तेमाल न कर उसे फेक रहे हैं। जो कि गलत है। उन्होने पशु पालकों से अपील करते हुवे कहा कि दूध में इसका कोई लक्षण नही है, दूध को अच्छे से उबाल कर उसका उसे इस्तेमाल में लाया जा सकता हैं। कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में एनएसयूआई द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया इस दौरान एनएसयूआई के अध्यक्ष मोहन भंडारी ने उन तमाम भू माफियाओं के खिलाफ सरकार से कार्यवाही करने की अपील की जो है जो कि कृषि भूमि के नाम पर अवैध प्लाटिंग करवा रहे हैं , एनएसयूआई अध्यक्ष ने बताया की बाहरी राज्यों से आए भूमाफिया कृषि के नाम पर स्थानीय निवासियों से जमीने खरीद लेते हैं और उसके बाद अवैध प्लॉटिंग कर उन्हें बेचने का काम करते हैं