CM ने दिए FIR के निर्देश! 3ए, 3बी, 3सी एक्ट की धाराओं के अंतर्गत होगी FIR यूरिया सप्लाई में हुई गड़बड़ी को लेकर अफसरों की मीटिंग MP के CM शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में यूरिया सप्लाई में हुई गड़बड़ी को लेकर अफसरों की मीटिंग बुलाई। इस दौरान CM शिवराज ने दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान आयुक्त ने बताया कि खाद्य डाइवर्ट करने पर फर्टिलाइजर मूवमेंट कंट्रोल ऑर्डर का वायलेशन हुआ है। 3ए, 3बी, 3सी एक्ट की धाराओं के अंतर्गत आज ही FIR की जाएगी। प्रदेश में तेजी से फैल रहा लंपी वायरस प्रदेश में लंपी वायरस teji se fail raha hai पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने फिर से alart जारी किया hai राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती जिलों में विशेष एहतियात बरतने के निर्देश जारी kiye hai alirajpur , झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, राजगढ़ और बुरहानपुर में लंपी स्किन डिसीज से निपटने के लिये विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश jaari kiye hai . लंपी वायरस से निपटने के लिये भोपाल मेंकंट्रोल रूम. बनाया गया hai हरियाणा की तर्ज पर सड़कों पर ड्यूरापेचर मशीन से पैचवर्क लोक निर्माण विभाग प्रदेश में पहली बार हरियाणा की तर्ज पर सड़कों पर ड्यूरापेचर मशीन से पैचवर्क कराएगा। इसे लेकर विभाग ने तैयारियां कर ली है। भोपाल की सड़कों पर ड्पयूरापेचर मशीन से मरम्मत का पहला प्रयोग होगा। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। रंगदारी मांगने वाली महिला को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा इंदौर में फर्जी एसडीएम बनकर व्यापारी से रंगदारी मांगने वाली महिला को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। उसके पास राज्यपाल मंगुभाई पटेल के साइन किया हुआ फर्जी लेटर भी मिला है। क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि वह MPPSC क्लियर न कर सकी तो उसने फर्जी अफसर बनकर लोगों को ठगना शुरू कर दिया। दिल्ली के जाने माने नेता जेपी अग्रवाल को प्रभार भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है. प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik) को पद से हटा दिया दया है. उनके स्थान पर दिल्ली के जाने माने नेता जेपी अग्रवाल (JP Agrawal) को प्रभार दिया गया है. माना जा रहा है पार्टी ने ये फैसला एमपी विधानसभा चुनाव 2023 (2023 assembly election) के मद्देनजर लिया है.