उत्तराखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज मीडिया के सामने मुखातिब होकर कहा कि प्रदेश में पेपर लीक मामले पर सरकार कार्यवाही कर रही है और जो भी दोषी हैं उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए वहीं उन्होंने अपने ऊपर लगे इल्जाम को लेकर कहा कि अगर सरकार जांच करवाती है और मैं किसी जांच में दोषी पाया जाता हूं तो सरकार मुझ पर कार्रवाई कर सकती है साथ ही पार्टी मुझ पर जो भी कार्रवाई करेगी मैं उसके लिए तैयार हूं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं हर जांच में पूरा सहयोग करूंगा। विधानसभा में बैकड़ोर भर्ती के मामले में भाजपा के गढ़øवाल सांसद व पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने पूर्व स्पीकर और मौजूदा कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल को घेरा है। प्रेमचंद अग्रवाल को निशाने पर लेते हुए तीरथ ने कहा –‘मंत्री द्वारा यह कहना कि पहले वाले भी गलत करके गए तो हमने भी भर्तियां की‚ तो एक अंतर स्पष्ट कर दूं कि हमारा काम है कि पहले वालों ने भ्रष्टाचार किया उसी को तो हम समाप्त करने करे लिए आए थे‚ आए हैं।”॥ बता दें कि इसके पहले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी प्रेमचंद अग्रवाल के ‘आवश्यकतानुसार‚ नियमानुसार तथा विशेषाधिकार' वाले बयान को अनुचित और राजनीतिक तौर पर अनैतिक बताते हुए कह चुके हैं कि घोटालों का इसलिए बचाव नहीं किया जा सकता कि पहले वालों ने भी किया है। उत्तराखंड में भर्ती घोटाले को लेकर प्रदेश के युवा व छात्रों का गुस्सा अब सड़कों पर उतरकर फूटने लगा है। और पूरे प्रदेश के युवा भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं डोईवाला में भी सैकड़ों युवाओं ने युवा आक्रोश रैली निकाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, और "भ्रष्टाचार की एक दवाई - सीबीआई सीबीआई" जैसे नारों के साथ डोईवाला डिग्री कॉलेज से तहसील तक रैली निकाल अपना आक्रोश जताया युवाओं का आरोप है कि उत्तराखंड के नेताओं के लिए सारी सुविधाएं मुफ्त है, और मोटी सैलरी भी दी जाती है, फिर भी यहां के नेता अपने नाती पोतों और परिजनों को नौकरी दिलाने में जुटे हैं, जबकि उत्तराखंड का होनहार युवा बेरोजगार है, जो कि उत्तराखंड की जनता के साथ बड़ा धोका है। मसूरी देहरादून मार्ग पर मैगी प्वाइंट के पास कुछ लोगों द्वारा तीन युवकों पर धारदार हथियारों से हमला किया गया था 6 माह बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है न्याय की आस लेकर पीड़ित आज मसूरी कोतवाली पहुंचे जहां पर उनका फिर से बयान दर्ज किया गया बताते चलें कि 22 मई को मैगी प्वाइंट पर सुद्दोवाला देहरादून निवासीअपने मित्र को शादी का कार्ड देने आए अजय रावत और विजय रावत पर कुछ युवकों द्वारा हमला कर दिया गया था जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें से एक युवक का अभी भी उपचार चल रहा है क्षेत्र में इन दिनों सोशल मीडिया पर बच्चा चोर गिरोह के सदस्यों के सक्रिय होने की अफवाह तेजी से फैल रही है। जिसको परिजन अपने नौनिहालों की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरत रहे हैं बुधवार को दो अधेड़ उम्र के व्यक्ति बंगाली मोड़ खटोला के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे। शक होने पर ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने कुछ नहीं बताया। इस बीच कुछ लोगों ने दोनों के बच्चा चोर गिरोह के सदस्य होने की आशंका जता दी। देखते ही देखते यह अफ़वाह तेजी से फैल गई।