Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Sep-2022

गाय बचाने की कोश‍िश में ट्रक में घुसी BJP विधायक की कार! गाय बचाने की कोश‍िश में ट्रक में घुसी BJP विधायक की कार, एक की मौत मध्यप्रदेश में विदिशा की गंजबासौदा से BJP विधायक लीना जैन की कार एक सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें उनका परिवार कार में ही सवार था. इस दुर्घटना में उनकी सास 90 साल की प्रेम बाई भी गंभीर रूप से घायल हुई थी जिनकी विदिशा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है. विधायक लीना जैन सहित परिवार के अन्य जनों को मामूली चोटें आई हैं सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया ghatna पर दुःख जताया है बताया जा रहा है कि, गाय को बचाने के चक्कर में विधायक की इनोवा कार एक ट्रक से टकरा गई। टेक होम राशन की सप्लाई को लेकर मचा बवाल आप की एंट्री आंगनवाड़ियों में टेक होम राशन की सप्लाई को लेकर मचा बवाल थम नहीं रहा है। सीएजी की रिपोर्ट में उठे सवालों पर कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) हमलावर हो गई है। दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए। इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए केजरीवाल सरकार को घेरा। चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के घर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो का छापा जबलपुर में द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के घर गुरुवार को आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो ( EOW) ने दबिश दी। उन पर आरोप है कि उन्होंने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर मूल सोसाइटी का नाम बदल दिया। चेयरमैन रहते हुए तकरीबन 2 करोड़ 70 लाख रुपए धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर किए। मप्र करेगा 2023 में निशानेबाजी वर्ल्ड कप की मेजबानी 2023 में हाेने वाले ISSF वर्ल्ड कप (रायफल और पिस्टल) की मेजबानी मध्यप्रदेश करेगा। इसकी जानकारी खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी। सीएम ने ट्वीट किया- सभी मध्यप्रदेशवासियों के लिए आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप (राइफल और पिस्टल) की मेजबानी करना हमारे लिए हर्ष की बात है। प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। शुक्रवार से प्रदेश में बारिश शुरू होगी, जो 14 सितंबर तक चलेगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 8 दिन में दो नए सिस्टम बन रहे हैं।