झमाझम बारिश! अगले 8 दिन में दो नए सिस्टम बन रहे मध्यप्रदेश में बीते एक सप्ताह से उमस ने लोगों को परेशान किया है। हालांकि कुछ घंटों की तेज बारिश से कई इलाकों में नदी-नालों के उफान पर आने से लोग आफत में भी फंसे। अब अगले 8 दिन में दो नए सिस्टम बन रहे हैं। ऐसे में 5 दिन बारिश के आसार हैं। 12 सितंबर से फिर पूरे प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा। इस दौरान 14 सितंबर तक लगातार तीन दिन प्रदेश के मध्य और ऊपरी इलाकों भोपाल, सागर, ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड समेत कई अन्य इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। अपने जन्मदिन पर एमपी आएंगे प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश आएंगे। इस दौरान वे श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की पहली खेप की शिफ्टिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम. महिला स्व सहायता समूहों के सम्मेलन में भी शामिल होंगे एमपी में कांग्रेस सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन करेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत आज से होगी. एमपी में कांग्रेस सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन करेगी वही 8 सितंबर को पूरे प्रदेश में पदयात्रा का आयोजन करेगी कांग्रेस. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधायक और मोर्चा संगठनों को निर्देश.जारी किये है। राजधानी भोपाल में भी आज शाम आयोजित होगी। भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक खंडवा में आज भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर के अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इसमें भाग लेंगे। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी अपने सभी मोर्चा प्रकोष्ठों को सक्रिय करने में जुट गई है। प्रभुराम चौधरी ने 64 साल की उम्र में सड़क पर तलवारबाजी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी 64 साल की उम्र में सड़क पर तलवारबाजी करते नजर आए। दरअसल डोल ग्यारस के मौके पर मंगलवार को शहर में अलग-अलग मंदिरों से चल समारोह निकाला गया। स्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी जुलूस का स्वागत करने के लिए मार्ग में खड़े थे। प्रजापति समाज के जुलूस में अखाड़े को देखकर मंत्री चौधरी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी अपने हाथ आजमाए। करोड़ों की प्रॉपर्टी छोड़कर जैन मुनि बनेंगे धार जिले के नागदा गांव में हार्डवेयर और ऑटो पार्ट्स कारोबारी मुकेश श्रीमाल के 16 साल के बेटे अचल करोड़ों की प्रॉपर्टी छोड़कर जैन मुनि बनेंगे।4 दिसंबर को उनका दीक्षा समारोह होगा। जैन संत जिनेंद्रमुनि अचल को गांव में ही दीक्षा देंगे।