मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सशक्त भू कानून को लेकर कमेटी के द्वारा दी गई रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य में सशक्त भू कानून की मांग लंबे समय से उठ रही है ...ऐसे में सरकार की जो जिम्मेदारी है और उन्होंने मुख्य सेवक की जिमेदारी ग्रहण करने के बाद से इस दिशा ने आगे बढ़ने का संकल्प लिया था । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा भू समिति के द्वारा जो सुझाव दिए गए है उन पर सरकार कार्य करेगी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार का अधिकार है कि राज्य की जल जंगल जमीन बची रहे और इस दिशा में जिस सख्त कानून की जरूरत पड़ेगी उसे अपनाने से सरकार नहीं हिचकिचायेगी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जी.जी.आई.सी, राजपुर रोड देहरादून में आसरा ट्रस्ट द्वारा 200 वंचित बालिकाओं के लिए बनाए गए आश्रय गृह का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आसरा ट्रस्ट द्वारा निराश्रित एवं वंचित बालिकाओं के लिए अच्छे आश्रय गृह का निर्माण किया गया है, जिसमें हर सुविधा देने के प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा की जो अपना जीवन दूसरों की सेवा के लिए समर्पित करता है, उनका जीवन सफल होता है। हमारी ये बालिकाएं अपनी शिक्षा सुगमता से ग्रहण कर सके, उनके लिए अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने में यह आश्रय गृह मददगार साबित होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में देश में सराहनीय कार्य हो रहे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए अनेक प्राविधान किए गए हैं। राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की शुरुआत बाल वाटिकाओं से को गई है। शिक्षा के उन्नयन के लिए कई शिक्षकों द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। देहरादून में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, डेंगू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ विभाग भी अपनी तैयारीयों में जुटा हुआ है, ताकि डेंगू के विकराल रूप को धारण करने से रोका जा सके । अब तक देहरादून में 55 डेंगू पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। तो वहीं स्वास्थ विभाग ने स्कूली बच्चों को डेंगू से सेफ रखने के लिए शिक्षा विभाग को सभी स्कूलों में फुल ड्रेस कोड लागू किए जाने को कहा है लेकिन अभी तक कई स्कूलों ने फुल ड्रेस कोड लागू नहीं किया है। इससे स्कूली बच्चों में डेंगू का खतरा बढ़ गया है। सरोवर नगरी नैनीताल पहुँचने पर उत्तराखंड भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष, आशा नौटियाल का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद, पहली बार , भाजपा मंडल नैनीताल व महिला मोर्चा द्वारा भव्य एवं जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर श्रीमती नोटियाल ने कहा महिला मोर्चा भाजपा का सशक्त मोर्चा है ।जिसमें हमें अपनी दायित्व एवं दी गई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना होगा। उन्होंने कहा महिला हर वर्ग पर कार्य कर रही हैं उनको आगे लाना हमारा दायित्व बनता है। श्रीमती आशा ने कहा आंगनबाड़ी की महिला भी अच्छा कार्य कर रही हैं। महिला मोर्चा अच्छा कार्य करें इसके लिए भी चर्चा की जा रही है 31 अगस्त को नैनीताल उच्च न्यायालय में एक जारी जनहित याचिका में आदेश आया कि सरकार देहरादून में बेदखली का अभियान चलाएं जिसके बाद से ही उत्तराखंड राज्य में लगातार आवाज उठ रही है कि लोगों को बेघर किए जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता द्वारा पांच विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों के साथ राज्य के प्रमुख जन संगठनों ने आवाज उठाई कि राज्य सरकार की जनविरोधी कदमों की वजह से हजारों परिवार पर बेघर होने की संभावना बन गई है। विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार कानून लोगों की बुनियादी हकों और खुद के वादों को कोर्ट के सामने ठीक से नहीं रख पाए ।यहां तक कि2018 के अधिनियम जिसके बारे में 2021 में शहर भर में बड़े-बड़े बैनर लग गए थे उस अधिनियम के बारे में कोर्ट के आदेश में जिक्र ही नहीं है ।