नर्मदा में स्नान करेंगे राहुल गांधी! मध्यप्रदेश में करीब 16 दिन तक रहेगी भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कर रही है। इस यात्रा के दौरान राहुल करीब 3500 किलोमीटर की पदयात्रा कर कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएंगे। ये यात्रा मध्यप्रदेश में 24 नवंबर को बुरहानपुर जिले से प्रवेश करेगी। इस दौरान राहुल गांधी शिप्रा और नर्मदा नदी में स्नान करेंगे। साथ ही रास्ते में पड़ने वाले सभी मंदिरों के अलावा गुरुद्वारे, चर्च और मस्जिदों में भी जाकर माथा टेकेंगे। वे उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने भी जाएंगे। यह यात्रा मध्यप्रदेश में करीब 16 दिन तक रहेगी। एक बार फिर पोषण आहार वितरण में बड़ी गड़बड़ी प्रदेश में एक बार फिर पोषण आहार वितरण में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। मध्य प्रदेश ऑडिटर जनरल (एमपी एजी) की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने 2018-21 के दौरान 2393 करोड़ रुपए का 4.05 मीट्रिक टेक होम राशन (टीएचआर) 1.35 करोड़ लाभार्थियों को बांटा है। कागजों में पोषण आहार तो बांटा गया, बल्कि बिना बिजली खपत के उत्पादन दिखाया है। चार जिलों की यूनिट में पोषण आहार के उत्पादन जितनी बिजली ही नहीं जली। नया सिस्टम बनने से पहले बारिश का दौर शुरू मध्यप्रदेश में नया सिस्टम बनने से पहले बारिश का दौर शुरू हो गया है। नमी के कारण महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सटे इलाकों में हल्की से तेज बारिश हो रही है। मंगलवार दोपहर बाद जबलपुर से लेकर नर्मदापुरम और भोपाल तक बारिश के आसार हैं। इस दौरान तेज पानी गिर सकता है। OBC आरक्षण पर हाईकोर्ट में फिर सुनवाई OBC आरक्षण पर जबलपुर हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी. बता दें कि ओबीसी आरक्षण मामले में 63 याचिकाएं लगी हुई है. सोमवार को 27 प्रतिशत आरक्षण मामले में हुई थी सुनवाई. 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण पर रोक बरकरार रहेगी. किसी भी दुकान पर नास्ता पेपर में नहीं मिलेगा भोपाल कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं कि किसी भी दुकान पर नास्ता पेपर में नहीं मिलेगा. इसके लिए दुकानों पर पम्प्लेट लगाये जायेंगे तथा विक्रेताओं से शपथ-पत्र लिया कि उनके न्यूजपेपर का उपयोग खाद्य सामग्रियों के निर्माण/रखरखाव/परोसने में नहीं किया जायेगा. न्यूजपेपर और ऐसे हीं अन्य कागजों में भोजन से जुड़ा उपयोग पूर्णत बन्द करने के निर्देश जारी किए गए हैं.