राज्य
कांग्रेस ने एक बार फिर कृषि विभाग की योजनाओं में घोटालों का पर्दाफाश किया है । गौरतलब है कि पहले भी कृषि विभाग में 110 करोड रुपए के घोटाले का खुलासा कांग्रेस ने किया था । कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता और संभागीय प्रवक्ता फिरोज सिद्दीकी ने संयुक्त पत्रकार वार्ता करते हुए घोटाले का खुलासा किया । भूपेंद्र गुप्ता ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि सरकार द्वारा अधिकृत संस्थाएं मार्कफेड और नेफेड को छोड़कर कृषि विभाग द्वारा प्राइवेट कंपनियों को करोड़ों रुपए का फायदा पहुंचाया जा रहा है ।