राज्य
मिशन 2023 के पहले भारतीय जनता पार्टी की अंतर्कलह सामने आई है । शुक्रवार रात को भोपाल की महापौर मालती राय द्वारा एमआईसी सदस्यों को विभागों का बंटवारा किया गया । जिसमें गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर के दो समर्थक पार्षद सुषमा बावीसा को सामान्य प्रशासन और जितेंद्र शुक्ला को वित्त एवं लेखा विभाग सौंपा गया । कम बजट वाले विभाग मिलने से दोनों पार्षदों ने विभाग मिलते ही अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया । दोनों पार्षदों के इस्तीफे के साथ ही जनता पार्टी में खलबली मच गई । और सुबह होते ही दोनों पार्षद अपनी नेता कृष्णा गौर के बंगले जा पहुंचे । इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस में भारतीय जनता पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए ।