राज्य
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा मदरसों को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने एनआईए से इस पूरे मामले को लेकर रामेश्वर शर्मा से पूछताछ की मांग की है । कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने बयान देते हुए कहा कि अगर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के पास इस तरह की कोई बड़ी जानकारी है तो उन्हें इसकी जानकारी तुरंत जांच एजेंसी को देना चाहिए और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो फिर एनआईए सहित अन्य जांच एजेंसियों को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाना चाहिए और जांच करनी चाहिए । जिससे अगर देश में कोई भी अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हो तो उन्हें रोका जा सके ।