मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया थानों में टीआई की पोस्टिंग को लेकर नाराज हैं और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पंचायत मंत्री ने कहा कि अधिकारी निरंकुश होते जा रहे हैं. पंचायत मंत्री ने प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को भी निरंकुश बता दिया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया शिवपुरी जिले के प्रभारी हैं. हाल ही में शिवपुरी जिले के एसपी राजेश सिंह चंदेल ने 10 थानों के टीआई का तबादला कर दिया. इसे लेकर पंचायत मंत्री नाराज हो गए. पंचायत मंत्री का आरोप है कि उनकी जानकारी में लाए बिना थाना प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई. इसे लेकर उन्होंने 29 अगस्त को शिवपुरी जिले के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को भी पत्र लिखकर ट्रांसफर किए गए थाना प्रभारियों की लिस्ट मांगी थी लेकिन कलेक्टर ने कोई जवाब नहीं दिया. मंत्री ने कहा कि वह सीएम से कई बार बोल चुके हैं कि ये अधिकारी निरंकुश हो गए हैं और इनके खिलाफ कार्रवाई करना बेहद जरूरी हो गया है.