Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Sep-2022

MP में फिर होंगे निकाय चुनाव! आचार संहिता लागू मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग Madhya Pradesh State Election Commission ने मध्य प्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2022 का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित kar दिया है. 46 निकायों में होने वाले चुनाव के लिए वोट 27 सितंबर को डाले जाएंगे, जबकि रिजल्ट 30 सितंबर को आएगा. मतदान ईवीएम मशीनों से होगा. इन निकायों का कार्यकाल पूरा नहीं होने की वजह से यहां चुनाव नहीं हुए थे. लेकिन अब निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है. इन सभी जगहों पर चुनाव की घोषणा होते ही तत्काल प्रभाव से आर्दश आचार संहिता लागू हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 18 हजार से ज्यादा शिक्षकों को राजधानी भोपाल में 4 सितंबर को एक दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी देंगे। नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों में से 60% महिला शिक्षक हैं। सिसोदिया थानों में टीआई की पोस्टिंग को लेकर नाराज प्रदेश सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया थानों में टीआई की पोस्टिंग को लेकर नाराज हैं और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पंचायत मंत्री ने कहा कि अधिकारी निरंकुश होते जा रहे हैं. पंचायत मंत्री ने प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को भी निरंकुश बता दिया. भोपाल महापौर सदस्य में विभाग बंटवारे को लेकर विवाद भोपाल महापौर सदस्य में विभाग बंटवारे को लेकर विवाद दिख रहा है. MIC के 2 सदस्यों ने विभाग बंटवारे से नाराज होकर अपने विभाग से दिया इस्तीफा. जितेंद्र शुक्ला और छाया ठाकुर ने विभाग आवंटन में उपेक्षा का लगाया आरोप. जितेंद्र शुक्ला और छाया ठाकुर ने अपने MIC में आवंटित हुए विभाग से दिया इस्तीफा. दोनों ही एमआईसी सदस्यों ने अपने फेसबुक अकाउंट से इस्तीफा देने एलान किया. MIC सदस्य छाया ठाकुर को शहरी गरीब एवं उपशमन विभाग और जितेंद्र शुक्ला दिया गया था वित्त एवं लेखा विभाग दिया गया था. भिंड jile में अपराधियों के हौसले बुलंद भिंड में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जिले में बीते 3 दिनों से लगातार गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं. भिंड के अकलौनी गांव के रहने वाले मीट व्यापारी पर गुरुवार को अज्ञात लोगों द्वारा की गई फायरिंग में गोली लगने से शुक्रवार को ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गयी,