मुख्यमंत्री ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मसूरी शहीद स्थल पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड राज्य में अपने प्राणों का न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी वंही इस मौके पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित भी किया गया मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को बनाने में कई लोगों ने शहादत दी जिसके बाद हमें उत्तराखंड मिला उन्होंने कहा 1 सितंबर 1994 को खटीमा और 2 सितंबर 1994 को मसूरी में हजारों लोग सड़कों पर उतरे हुए थे जिसके बाद उत्तर प्रदेश कि मुलायम सिंह सरकार ने बिना चेतावनी के निहत्थे आंदोलनकारियों पर गोलियां बरसानी शुरू की जिसमें मसूरी में छ: राज्य आंदोलनकारियों के साथ ही पुलिस के सीओ ने अपनी सहादते दी और कई घायल भी हुए और आज हमें उत्तराखंड राज्य प्राप्त हुआ उन्होंने कहा इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता गदरपुर पुलिस नशे के खिलाफ एक्शन मोड में है। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी बाजपुर क्षेत्र नई तैनाती लेते ही नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान छेड़ते हुए दो नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जिससे नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये अभियान के तहत दो व्यक्तियो से 31.20 ग्राम स्मैक बरामद किया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने कहा है कि गदरपुर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान कुंईखेड़ी सकेनिया क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है धर्म परिवर्तन करके जितेंद्र नारायण त्यागी बने यूपी वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया है। हेट स्पीच मामले में 13 जनवरी से हरिद्वार जेल में बंद वसीम रिजवी को सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल के आधार पर तीन महीने की बेल दी थी। तीन महीने पूरे होने के बाद आज शुक्रवार को हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में आत्मसमर्पण करने पहुंचे वसीम रिजवी के साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी और शांभवी धाम के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप व कई साधु संत भी मौजूद रहे। वहीं वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने कहा कि जो अपराध उन्होंने किया ही नहीं वो उसका पश्चाताप कर रहे है। राजधानी देहरादून में आज विधानसभा के सामने बद्रीनाथ से कांग्रेस के विधायक राजेंद्र भंडारी ने विधानसभा में हुई बैक डोर भर्ती को लेकर ,uksssc में हुई धांधली को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन किया साथ ही...कांग्रेश के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे आपको बता दे uksssc के सचिव संतोष बडौनी को भी धामी सरकार ने बर्खास्त कर दिया है.. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को भी पत्र लिखा है वही बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी कहा जिस प्रकार से यूके ट्रिपल एससी में और विधानसभा में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है ....उन्होंने कहा इस मामले हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में इन भर्तियों की जांच होनी चाहिए हाकम सिंह को पकड़ने से कुछ नहीं होने वाला है इसमें जो बड़ी सफेदपोश मगरमच्छ है और अधिकारी है उनकी गिरफ्तारी भी जरूरी है। यूकेएसएसएससी घोटाले और विधानसभा में बैकडोर से हुयी भर्ती घोटालों को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ हल्ला बोल प्रदर्शन किया । करन माहरा ने कहा कि भर्ती घोटाले में जिस तरह से युवाओं के साथ धोखा किया गया उसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ कांग्रेस बर्दाश्त नही करेगी। उन्होंने मांग की कि जिस भी विधान सभा अध्यक्ष के कार्यकाल में ये भर्तियों की गई हैं, उनकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।... नैतिकता के आधार पर प्रेमचंद्र अग्रवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए।