राज्य
सीहोर जिले प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सलकनपुर में केंद्र सरकार की स्वीकृति से 9 करोड़ रूपए की लागत से आयुष अस्पताल की स्थापना की प्रक्रिया शुरू की गई है। साथ ही एक नेचर पार्क की स्थापना भी की जा रही है। साथ ही आयुष विभाग की योजनाओं और आयुष चिकित्सा पद्धति को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया जाए। आमजन को इस चिकित्सा पद्धति का अधिक लाभ मिले, इसके लिए विभाग के प्रयासों को बढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में आयुष विभाग की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए।