Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Sep-2022

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले में एक शराबी ने शिक्षा के मंदिर में जमकर उत्पात मचाया. मामला चांचौड़ा ब्लॉक के बंजारा गांव का है, जहां नशे में धुत्त शख्स धारदार हथियार लेकर स्कूल में घुस आया. आरोपी के हथियार लेकर स्कूल में आने से दहशत फैल गई. इस दौरान शिक्षकों को धमकाया और उनके साथ गाली-गलौज भी की. आरोपी यहीं नहीं रुका, उसने स्कूल में तोड़फोड़ भी की. शासकीय प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे गांव का ही मिंटू बंजारा शराब के नशे की हालत में फरसा लेकर घुस गया. जिसने स्कूल में जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की. स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक और शिक्षिकाओं ने इसका विरोध किया तो उन्हें भी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी और फरसा दिखाकर डराया. पुलिस ने स्कूल के शिक्षकों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 353 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश जारी है.