Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Sep-2022

हरिद्वार में पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीजेपी ने हरीद्वार में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है जिसके लिए पार्टी ने पहले ही तीन वरिष्ठ सदस्यों को चुनाव की जिम्मेदारी दी थी जिन जिम्मेदारियों को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का संगठन बहुत बड़ा संगठन है और बीजेपी इस हर चुनाव को बड़ी ही गंभीरता से लेती है लेकिन हरिद्वार में होने जा रहे पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरीके से जीत के लिए आश्वस्त है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की है,, उनका कहना है कि इस संबंध में कई बार सरकार से आग्रह किया गया और आंदोलन भी किए गए लेकिन सरकार ने इसकी जांच सीबीआई को नहीं दी ,,उनका साफ कहना है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में बड़े स्तर पर घोटाला हुआ है इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए इसीलिए उन्होंने आज हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की है।। उत्तराखंड में एक बार फिर से नए जिलों के गठन को लेकर राजनीती गरमानें लगी है, लम्बे समय से भी कुछ नये जिलों के गठन की मांग भी की जाती रही है लेकिन पूर्ववर्ती सरकार कांग्रेस हो या फिर वर्तमान सरकार बीजेपी दोनों ही सरकारों ने नए जिलों का मामला हमेशा ठंडे बस्ते मे रहा कोटद्वार को नया जिला बनाने की मांग कर चुकी हैं. ऐसे में अब सरकार के ऊपर भी दबाव बढ़ गया है. जहाँ एक ओर सीएम धामी ने जिले बनाने की बात कही और जल्द इसपर मंथन करने की बात सामने आई तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने साफ कहा कि क्या जिले बनाने वाली खबर में कुछ सच्चाई है! केवल ध्यान हटाने के लिए यह शगुफा छोड़ा जा रहा है कि कॉमन सिविल कोड, कोई कह रहा है भू-कानून ताकि जो चूल्हे हिल गई हैं भाजपा की भर्ती घोटाले और अन्य घोटालों से उससे ध्यान हटाया जा सके बंसीधर तिवारी ने आज देहरादून के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में महानिदेशक सूचना के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है साथ ही उन्होंने कहा जो सरकारी योजनाएं हैं उनका प्रसार प्रचार सामान्य लोगों तक पहुंचाना हमारे विभाग की सबसे पहले प्राथमिकता रहेगी सरकारी योजनाओं को अंतिम अंतिम छोर तक पहुंचाया जाएगा ताकि सामान्य जन को उन योजनाओं की जानकारी हो सके। उत्तराखंड में बारिश का दौर बना हुआ है मौसम विभाग ने राज्य के कई जनपदों में 4 सितंबर तक भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जनपदों में अनेक स्थानों तथा मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं आगामी 4 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज राज्य के देहरादून ,नैनीताल और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश का यल़ो अलर्ट जारी कर सतर्क रहने की सलाह दी है। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तीव्र बौछार तथा आकाशीय बिजली चमकने की आशंका भी जताई है। वहीं 2 सितंबर यानी कल राज्य के देहरादून ,चंपावत और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका और पर्वतीय क्षेत्रों में गरज चमक के साथ तीव्र बौछार और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।